SA vs IND 2nd Test: इस वजह से आर. अश्विन के लिए दूसरे टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाना है एक बड़ी चुनौती

SA vs IND 2nd Test: सोमवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर कई रिकॉर्ड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
SA vs IND 2nd Test: भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन
नयी दिल्ली:

SA vs IND 2nd Test: टीम इंडिया सोमवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले  इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ी है. वजह है कि आज तक भारत ने अफ्रीकी धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विराट एंड कंपनी इस पहलू से भली-भांति वाकिफ हैं, तो नजरें खिलाड़ियों की रिकॉर्डों पर भी बराबर लगी हुई हैं, जो अपने टूटने का इंतजार कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद शमी के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी हैं. अब देखने की बात यह होगी कि किसे-किसे अपनी मंजिल को हासिल करने में सफलता मिलती है. जोहांबर्ग का यह टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस 1:00 बजे होगा.

यह भी पढ़ें:  द्रविड़ ने जमकर सराहा कोहली को, विराट के प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रहने पर बतायी वजह

बता दें कि यह जो भारतीय टीम खेल रही है, उनमें पुजारा , अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में भारत की सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा रहे हैं. इसमें पुजारा 11, रहाणे 10 और कोहली 8 जीतों का हिस्सा रहे हैं. यह वह बात है, जो सचिन और सहवाग जैसे दिग्गजों के भी हिस्से में नहीं आयी. वहीं, इन जीतों में सबसे ज्यादा औसत विराट कोहली (40.50) का रहा है. लेकिन कोहली इस मामले में राहुल द्रविड़ (73.10), सचिन तेंदुलकर (53.66) और वीवीएस लक्ष्मण (55.54) से खासे पीछे हैं. ऐसे में विराट जरूर चाहेंगे कि वह ऐसी पारियं खेलें, जिससे वह सचिन और लक्ष्मण को पीछे छोड़  सकें.

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी एक बार फिर दोहरा सकते हैं इतिहास, इस बार निशाना कुंबले के खास रिकॉर्ड पर

Advertisement

वहीं, अश्विन के सामने एक बड़ा रिकॉर्ड खड़ा है और वह है कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ना, जिसके लिए उन्हें छह विकेट की दरकार है. ऐसा करते ही अश्विन अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के सर्वकालिक दूसरे सफल बॉलर बन जाएंगे, लेकिन अश्विन के सामने बड़ा चैलेंज इस लिहाज से है कि उन्हें इसके लिए छह विकेटों की तरकार है और जोहांसबर्ग की पिच पूरी तरह से सीमर फ्रेंडली है. ऐसे में अश्विन के लिए छह विकेट लेना बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. 

Advertisement

VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Advertisement
Featured Video Of The Day
महाकुंभ पर विवादित बयान देने वाले नगीना सांसद Chandrashekhar Azad ने क्या सफाई दी?