SA vs IND 1st Test: विराट ने नए साल से कुछ दिन पहले किया यह 'डबल धमाका', इतिहास में कोई भी नहीं कर सका

South Africa vs India, 1st Test:दूसरी पारी में शुरुआती विकेटों की पतझड़ के बीच यह विराट कोहली (Virat Kohli) ही थे, जो भरोसमेंद दिखाई पड़े

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Virat Kohli: कोहली करियर के जिस मुकाम पर हैं, वह मैच दर मैच कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) हर आए दिन खेल में कोई न कोई ऊंचाई छू रहे हैं. ब्रेक के बाद लौटते हैं, तो बड़ा रिकॉर्ड बना देते हैं. सक्रिय क्रिकेट से दूर रहते हैं, तो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन (Centurian) में जारी पहले टेस्ट (SA vs IND 1st Test) के तीसरे दिन (Day 3) विराट कोहली ने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले हालिया इतिहास में कोी भी बल्लेबाज नहीं कर सका. सेंचुरियन की पहली पारी में विराट ने बहुत अच्छे 38 रन बनाए थे, तो पहली पारी के स्कोर के आधार पर 163 रन से पिछड़े भारत की दूसरी पारी में भी कोहली तब खेलने उतरे, जब भारत ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. बहरहाल, दूसरी पारी में भी कोहली ठीक पहली पारी जैसे ही विश्वस्त, आश्वस्त दिखे और कुछ बेहतरीन शॉट उनके बल्ले से निकले. और इस दौरान वह कारनामा कर दिखाय, जो उसने पहले इतिहास में कोई नहीं कर सका. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: इतनी बुरी गत  कर दी रबाडा ने रोहित की, दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने बना दिया रिकॉर्ड

IND vs SA 1st Test: "जब मैं कोच था तब...", रवि शास्त्री ने बताया रोहित के किस फैसले से टीम इंडिया को हुई मुश्किल

Advertisement

गिल के बाद इस साल कोहली

कोहली ने दूसरी पारी में जैसे ही पारी में 28वां रन बनाया, तो इसी के साथ ही उन्होंने साल 2023 में सभी फॉर्मेटों में मिलाकर दो हजार रन पूरे कर लिए. कोहली से ज्यादा रन इस साल (पहली पारी तक) शुभमन गिल (51 पारियों में 2128) के नाम पर थे, लेकिन कोहली तो स्पेशल ही करते हैं. कोहली ने यह कारनामा सिर्फ और सिर्फ 35 पारियां ली हैं. यह भी बता दें कि इस साल दो हजार रन बनाने वाले अभी तक दो ही बल्लेबाज हैं. और ये दोनों गिल और विराट हैं.  तीसरे नंबर पर (अभी तक) डारेल मिशेल (न्यूजीलैंड, 1970) हैं. बहरहाल, इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली का औसत (65.73)  सबसे ज्यादा है. 

Advertisement


यहां भी गाड़ दिया कोहली ने झंडा!

इस साल दो हजार का आंकड़ा छूते ही कोहली इतिहास में ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अलग-अलग सालों में सबसे ज्यादा यह करानामा किया है. कोहली ने अपने करियर में सभी फॉर्मेटों में मिलाकर सातवीं बार किसी एक साल दो हजार या इससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. कोहली के बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा (6) दूसरे, सचिन तेंदलुकर (5) और महेला जयवर्द्धने (5) तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, जैक्स कैलिस (4), रिकी पोंटिंग (4), गांगुली (4), मैथ्यू हेडेन (4) संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं, तो राहुल द्रविड़ (3), मोहम्मद यूसुफ (3) और जो. रूट (3) संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images