South Africa vs India: टीम इंडिया रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के पहले टेस्ट में सेंचुरियन में मेजबानों से भिड़ने जा रही है. राहुल द्रविड़ की निगरानी में टीम विराट पिछले कई दिनों से सेंचुरियन में जमकर पसीना बहा रही है, लेकिन भारतीय मैनजेमेंट के सामने एक समस्या आ रही है. और वह है फाइनल इलेवन को चुनने की. और इस समस्या की वजह को आकाश चोपड़ा ने बहुत ही सरल शब्दों में बताया है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने खेले आखिरी जो सीरीज खेली थी, उसमें श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ दिया था, लेकिन हालात और बीसीसीआई की नीति से अब मुश्किल ऐसी हो चली है कि किसे टीम में खिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शास्त्री ने बताए वो दो नाम, जो हैं भविष्य के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार
समस्या यह है बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले हनुमा विहारी को भारत "ए" टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खुद को ढालने के लिए भेजा था. विहारी का बल्ला खूब बोला और उन्होंने जमकर रन बरसाए. इसी बीच हुआ यह कि चोट के कारण अजिंक्य बाहर गए, तो उनकी जगह आए श्रेयस अय्यर ने कानपुर में अपने पहले ही टेस्ट में शतक और अर्द्धशतक जड़ दिया. इस मैच में रहाणे ही कप्तान थे. अब जब सिर पर टेस्ट सीरीज खड़ी हुयी है, तो रहाणे भी फिट हो गए है. और इसी बात ने बढ़ा दी है टीम मैनेजमेंट की चिंता और फैंस के बीच असमंजस.
यह भी पढ़ें: हरभजन ने राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने को लेकर स्थिति की साफ, बोले कि...
समस्या यह है कि अब सेंचुरियन टेस्ट में पहले टेस्ट में कौन खेलेगा. शतकवीर अय्यर को कैसे बाहर बैठा दिया जाए. विदेशी जमीं अच्छा रिकॉर्ड रखने वाले रहाणे को इलेवन में कैसे समायोजित किया जाए? भारत ए टीम के साथ रन बनाने वाले विहारी की अनदेखी कैसे हो, वगैरह. कुल मिलकार झोल ही झोल है. और यह झोल रविवार को एक बजे खत्म होगा, जब टॉस होगा और वास्तविक भारतीय फाइनल XI का ऐलान होगा. तब तक आप चैन की नींद लीजिए.
VIDEO: रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.