श्रीसंत ने भारतीय घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, पढ़ें कैसा रहा तेज गेंदबाज का क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के 39 वर्षीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
श्रीसंत ने भारतीय घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 39 वर्षीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ने इस खबर की पुष्टि बुधवार यानी आज सोशल मीडिया के माध्यम से की. श्रीसंत आखिरी बार भारतीय जर्सी में 11 साल बाद नजर आए थे. इसके पश्चात् साल 2013 में मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद वह दुबारा भारतीय टीम में दस्तक नहीं दे पाए. 

एस. श्रीसंत ने टीम इंडिया में वापसी के लिए भरसक कोशिश की, हालांकि वह इसमें फेल रहे. यही नहीं वह पिछले दो सीजन से देश की घरेलू प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में भी वापसी के लिए जोर लगा रहे थे, हालांकि वह इसमें भी नाकामयाब रहे. ऐसे में लंबे समय से वापसी के लिए कोशिश कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज ने आखिर में हताश होकर क्रिकेट को अलविदा कहना ही उचित समझा. 

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए रहमानुल्लाह गुरबाज, पढ़ें कैसा रहा है उनका T20I करियर

एस. श्रीसंत ने संन्यास के साथ ही अपने चाहने वालों के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरे परिवार, साथियों एवं देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं. मैं भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.'

Advertisement

बात करें एस. श्रीसंत के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 27 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 50 पारियों में 37.6 की एवरेज से 87 सफलता प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने चार बार चार और तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन खर्च कर पांच विकेट है. 

Advertisement

30 मार्च को MCG में दी जाएगी शेन वॉर्न को अंतिम विदाई

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 53 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 52 पारियों में 33.4 की एवरेज से 75 सफलता प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने दो बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. एक दिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 55 रन खर्च कर छह विकेट है. 

Advertisement

क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 10 T20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने नौ पारियों में 41.1 की एवरेज से सात सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

MCC ने 'मांकेडिंग' के बदले नियम तो सहवाग ने अश्विन के साथ की मसखरी, कहा- 'एक करना जरूर'

वहीं बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कई टीमों के लिए खेले. श्रीसंत के नाम आईपीएल के 44 पारियों में 29.9 की एवरेज से 40 विकेट दर्ज है. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article