ऋतुराज गायकवाड़ का कोहराम, फिर खेली तूफानी पारी, 18 चौके और 6 छक्के उड़ाकर उड़ाए होश- Video

Ruturaj Gaikwad in Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने फिर से धमाका किया और आसाम के खिलाफ मैच में 125 गेंद पर 168 रन बनाकर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ruturaj Gaikwad का कोहराम

Ruturaj Gaikwad in Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने फिर से धमाका किया और आसाम के खिलाफ मैच में 125 गेंद पर 168 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में गायकवाड़ ने 14 चौके और 6 छक्के उड़ाए. बता दें कि क्वार्टरफाइनल में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे और 220 रन की पारी खेली थी. अब सेमीफाइनल में भी ऋतुराज के बल्ले ने कोहराम मचाया है और चौके और छक्के की बरसात कर गेंदबाजों की हवा निकाल दी है. हालांकि सेमीफाइल में गायकवाड़ दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी ने भी फैन्स का दिल जीत लिया. गायकवाड़ ने 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. बता दें कि गायकवाड़ ने 88 गेंद पर अपना शतक भी पूरा किया था. 

इस सीजन धमाल मचा रहे हैं गायकवाड़
विजय हजारे ट्ऱॉफी के इस सीजन में गायकवाड़ ने 9 पारी में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 6 पारियों में शतक और एक पारी में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में गायकवाड़ द्वारा बनाए गए रन
136(112)
154*(143)
124(129)
21(18)
168(132)
124*(123)
40(42)
220*(159) क्वार्टर फाइनल में
168(126) सेमीफाइनल में

Advertisement

पिछले मैच में गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ तूफानी 220 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने गेंदबाज शिव सिंह के एक ओवर में कुल 43 रन बटोर लिए थे. यही नहीं उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल भी कर दिखाया था. इससे पहले 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे

ये भी पढ़े- 

6 6 6 6 6 6 6, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 7 छक्के- देखें Video

Advertisement

"मेरे साथ नौकर की तरह बर्ताव करते थे...." साथी क्रिकेटर को लेकर वसीम अकरम ने अपनी किताब में किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Flood: हिमाचल में तबाही का डर...सीन 'भयंकर' | बादलों की दहाड़...चट्टान चीरकर आई बाढ़
Topics mentioned in this article