RR vs SRH: 2 ओवर में 41 रन, फिर आया ग्लेन फिलिप्स का तूफान, 4 गेंद में ही बदल गया पूरा मैच

RR vs SRH IPL 41 balls in 2 overs, IPL 2023: राजस्थान और हैदराबाद के बीच मैच में ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी अंदाज (Glenn Phillips' storm) में बल्लेबाजी की और मैच को 4 गेंद में ही बदल कर रख दिया. बता दें कि एक समय हैदराबाद को जीत के  लिए 12 गेंद पर 41 रन की दरकार था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
4 गेंद पर मैच हो गया खत्म

IPL 2023: राजस्थान और हैदराबाद के बीच मैच में ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी अंदाज (Glenn Phillips' storm) में बल्लेबाजी की और मैच को 4 गेंद में ही बदल कर रख दिया. बता दें कि एक समय हैदराबाद को जीत के  लिए 12 गेंद पर 41 रन की दरकार था. क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स मौजूद थे. फिलिप्स  के साथ समद भी मौजूद थे. 2 ओवर में 41 रन बनाना मुश्किल था. इसके लिए बल्लेबाजों को धमाका करना था. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के कप्तान ने वेस्टइंडीज गेंदबाज obed mccoy पर विश्वास नहीं दिखाते हुए युवा तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंद थमाई. लेकिन सैमसन के द्वारा खेली गई यह चाल विफल साबित हो गई. 

आखिरी गेंद पर किस्मत ने मारी पलटी, दोस्त 'समद' के कारनामें देख खुशी से उछल पड़े उमरान मलिक, ऐसे मना जश्न, Video

Advertisement

सैमसन से हुई भारी भूल

सैमसन ने युवा गेंदबाज कुलदीप को गेंदबाजी पर लगाकर भारी भूल कर दी थी. दरअसल, टी-20 क्रिकेट में 20वें ओवर से ज्यादा अहम 19वां ओवर होता है. लेकिन सैमसन ने अपने अनुसभवी गेंदबाज obed mccoy को छोड़कर युवा गेंदबाज से गेंदबाजी कराने का फैसला किया. यही पर सैमसन मात खा गए. 

Advertisement

ग्लेन फिलिप्स  ने पहली 4 गेंद पर बदल दिया मैच (6 6 6 4 W 2)

फिलिप्स ने कुलदीप यादव की पहली 4 गेंद पर चौके और छक्के की बारिश कर मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया. फिलिप्स ने पहली गेंद पर 3 छक्के उड़ाए, ऐसा लगा कि 6 गेंद पर 6 छक्के लग सकते हैं, चौथी गेंद पर फिलिप्स छक्का मारने में नाकाम रहे और गेंद चौके के लिए गई. फिर अगली गेंद पर 2 रन लेकर फिलिप्स ने मैच को बदल कर रख दिया था. हालांकि अगली गेंद पर फिलिप्स आउट हुए लेकिन इन 4 गेंद ने हैदराबाद के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए थे. 

Advertisement

ग्लेन फिलिप्स बने प्लेयर ऑफ द मैच
ग्लेन फिलिप्स ने केवल 7 गेंद खेलकर मैच को बदल कर रख दिया था. हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने 22 रन बनाए और मैच को करीब लाकर खड़ा कर दिया था. तेज गेंदबाज कुलदीप यादव की पहली 4 गेंद पर  फिलिप्स ने 6 6 6 4  का स्कोर बनाकर महफिल ही लूट ली थी. जिस समय फिलिप्स आउट हुए उस समय हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार थी. वहीं, आखिरी 2 ओवर में हैदराबाद को 41 रन की दरकार थी.  फिलिप्स  ने केवल 7 गेंद खेलकर मैच को पलट कर रख दिया. 

Advertisement

समद ने किया पूरा काम

फिलिप्स के आउट होने के बाद अब्दुल समद ने बाकी काम पूरा किया. आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे. समद ने आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाकर मैच को जीता दिया. हालांकि आखिरी गेंद नो बॉल पड़ी थी जिसने हैदराबाद को विजयी रन फिर से बनाने का मौका दिया. आखिरी सही गेंद पर समद ने छक्का लगाकर हैदराबाद को 4 विेकेट से जीत दिला दी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

Featured Video Of The Day
Israel पर भड़के Iran के सर्वोच्‍च नेता Ayotollah Khamenei, Netanyahu को फांसी देने की मांग की