RR vs RCB: कोहली और फैफ हुए सिर पर सवार, अब धवन-वॉर्नर के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा

Virat Kohli: विराट और फैफ डु प्लेसी की शतकीय साझेदारी के बाद फैंस राजस्थान के पहले गेंदबाजी चुनने पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli's century: कोहली और फैफ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी थमाई, तो इस बार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर रिकॉर्ड का मिथक तोड़ते हुए जमकर राजस्थान के गेंदबाजों पर बरसे. जहां कोहली ने सिर्फ 39 गेंदों पर ही अर्द्धशतक जड़ दिया, तो वहीं कप्तान फैफ डु प्लेसी ने भी 33 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों को ऐसी मार लगाई कि पूरी तरह से माहौल विराटमयी हो गया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की, तो दोनों ने मिलकर ऐसा मेगा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे किसी को भी तोड़ने के लिए खासा जोर लगाना पड़ेगा. 

SCORE BOARD

की वॉर्नर और बैर्यस्टो की बराबरी

इस 125 रन की शतकीय साझेदारी के साथ ही विराट और फैफ ने आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में वॉर्नर और बैर्यस्टो की बराबरी कर  ली. इन दोनों के नाम टूर्नामेंट में पांच शतकीय साझेदारियां हैं, तो कोहली और फैफ ने भी इस आंकड़े को छू  लिया है. अब इन दोनों की नजर वॉर्नर और धवन के रिकॉर्ड पर है, जिन्होंने मिलाकर छह बार शतकीय साझेदारी निभाई है. और कहा जा सकता है कि दोनों इसकी भी बराबरी कर सकते हैं या फिर इससे आगे भी जा सकते हैं. वैसे इस मामले में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, गायकवाड़-डेवोन कॉनवे ने चार-चार कारनामा किया है, तो कोहली ने गेल के साथ भी चार बार शतकीय साझेदारी की है. 

आईपीएल इतिहास में कोहली हैं नंबर-1

वैसे जब बात किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने की बात आती है, तो इसमें कोहली अव्वल हैं. उन्होंने डिविलियर्स के साथ मिलाकर दस बार यह कारनामा किया है, तो गेल के साथ नौ बार कोहली ने ऐसा किया है. वॉर्नर और धवन ने छह बार और कोहली ने फैफ के साथ मिलकर इतनी ही बार ऐसा किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol, Viral Video पर क्या बोले OP Rajbhar | UP News