21 नवंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1,036 विमानों की आवाजाही रिकॉर्ड की गई. एयरपोर्ट पर कुल 1,70,488 यात्रियों ने यात्रा की, जिनमें से 1,21,527 घरेलू और 48,961 अंतरराष्ट्रीय यात्री थे. 21 नवंबर को एयरपोर्ट से कुल 755 घरेलू और 281 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया गया.