RR vs MI: जसप्रीत बुमराह के ये आंकड़े हैरान करने वाले, पूरी टीम एक तरफ, सुपर जस्सी एक तरफ

Jasprit Bumah: मुंबई इंडियंस अब जब अहम मुकाबले में राजस्थान से भिड़ने जा रहा है, तो सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह पर जा टिकी हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah: बुमराह पर इंडियंस के फैंस की नजर लगी हुई है
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि अगर आज की तारीख में दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ पेस बॉलरों को चुनना हो, तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इनमें से एक होंगे. और कौन जानता है कि नंबर एक भी हो जाएं. जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मुबई इंडियस की टीम अब जबकि अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने जा रही है, तो करोड़ों मुंबई इंडियंस के चाहने वालों की नजरें अपने चहेते पेसर पर जा टिकी है. इन चाहने वालों को पूरा भरोसा है कि बुमराह राजस्थान पर आज लगाम जरूर कसेंगे. और अगर ऐसा हो, तो इसके पीछे हैं बुमराह के सुपर से ऊपर के आंकड़े, जो बताने के लिए काफी हैं कि जस्सी जैसा कोई नहीं!

यह है बुमराह की अहमियत !

इस सीजन में अभी तक बुमराह का इकॉ.रेट 6.25 का रहा है. और उनके बाद मुंबई के जो दूसरे सबसे सफल इकॉ-रेट वाले बॉलर हैं, वह गेराल्ड कोइटजी रहे हैं, जिन्होंने हर ओवर में 10.50 रन दिए. और यह आंकड़ा बुमराह की अहमियत बताने के लिए काफी है. लेकिन मानो इतना ही काफी नहीं हैं. यहां बुमराह के कुछ और आंकड़े हैं, जिनके बारे में जाकर आप हैरान होंगे. 

बुमराह एक तरफ और...

लेकिन बुमराह के असल रिकॉर्ड कुछ और ही हैं. बात यह कि बुमराह को छोड़कर बाकी तमाम गेंदबाजों को इकॉ.रेट 12.06 का है. मतलब जस्सी से लगभग दोगुना. और कुछ ऐसी ही कहानी औसत के मामले में भी है. बता दें कि औसत गेंदबाजी में वह होता है, जो बताता है कि बुमराह का प्रत्येक विकेट कितने रन अंतराल पर आया है. बुमराह ने प्रति विकेट के लिए 16.7 रन खर्च किए हैं, तो बाकी गेंदबाजों ने 64.3 रन 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Dancing Plague: जब नाचते-नाचते सड़कों पर मरने लगे सैकड़ों लोग