Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार परफॉर्मेंस किया. संजू ने 4 टी-20 मैचों की सीरीज में 216 रन बनाए. बता दें कि टी-20 में संजू ने शानदार वापसी की और धमाकेदार खेल दिखाकर उम्मीद जता दी है कि वो अब टी-20 में खासकर टीम इंडिया का लगातार हिस्सा रहेंगे. यही नहीं कई लोगों का मानना है कि संजू ने अपनी जगह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी पक्की कर ली है. लेकिन भारत के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) को लगता है कि इतना बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के बाद भी संजू के लिए 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह टीम में बरकरार रखने के लिए उन्हें खासा मशक्कत करनी पड़ सकती है. संजू ने ओपनर के तौर पर हाल के समय में शानदार परफॉर्मेंस किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 में संजू ने 56 गेंद पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. बता दें कि जियो सिनेमा पर कमेंट्री करने के क्रम में पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह से एक सवाल पूछा गया कि "क्या आपको लगता है कि संजू ने अपनी जगह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कंफर्म कर लिया है?. जिसपर पूर्व गेंदबाज ने रिएक्ट किया है और जो जवाब दिया उसने सुर्खियां बटोर ली है.
'15 साल पहले ही बता दिया था कौन है अगला धोनी..", संजू सैमसन की तूफानी पारी देख गदगद हुए शशि थरूर, रिएक्शन ने मचाई धूम
संजू के सवाल पर आरपी ने रिएक्ट किया और कहा, "अगर आप उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो आप कहेंगे कि हां, लेकिन वर्ल्ड कप में अभी बहुत समय बचा है. यह मत भूलिए कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी हैं. वे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और बाएं-दाएं संयोजन को संभाल सकते हैं."
आरपी सिंह ने आगे कहा, " सैमसन एक ही सीरीज में लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए और हम उनके प्रदर्शन में गिरावट के बारे में चर्चा कर रहे थे.. आप कभी नहीं जानते कि समय आने पर क्या होगा."
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज में सैमसन ने 216 रन बनाए, वो इस सीरीज में तिलक वर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं.