बर्फ में फिसलकर कार डैमेज हो जाए तो अक्सर इसे एक्सीडेंट मानकर भरपाई की जाती है, पर इसकी कई शर्तें हैं कोहरे में होने वाले एक्सीडेंट कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में कवर्ड तो होते हैं, लेकिन इसमें एक बड़ा पेच होता है कॉम्प्रिहेंसिव बीमा में कई नुकसान कवर नहीं होते, इसलिए जीरो डेप और कंज्यूमेबल्स जैसे ऐड-ऑन जरूरी हैं