रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई कसे हुए ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला| गैप से एक रन भाग गए| 90/6 बैंगलोर, 30 गेंदों पर 55 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में सिंगल आया| आगे आकर गेंद को डिफेंड करने गए लेकिन पैड्स पर लगी बॉल| गैप में गई जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

14.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

14.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| रन भागना चाहते थे लेकिन फील्डर के आगे से इस बार रिस्क नहीं लिया|

14.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हसरंगा के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को टैप किया ऑफ़ साइड पर और रन हासिल हुआ|

13.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! एक बार फिर से बल्ला चलाया लेकिन संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

13.2 ओवर (6 रन) छक्का! बिलकुल सामने की तरफ| आगे डाली गई थी गेंद जिसे मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मारा| संपर्क बढ़िया हुआ और गेंद सीधा रोप्स के बाहर जाकर गिरी|

13.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला| गैप से एक रन हासिल किया|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 13 ओवर के बाद 72/6 बैंगलोर, जीत के लिए 42 गेंदों पर 73 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर शाहबाज़ अहमद और वनिन्दु हसरंगा संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं...

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई|

12.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

वनिन्दु हसरंगा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! गेम चेंजिंग मोमेंट!! दिनेश कार्तिक महज़ 6 रनों पर पवेलियन लौट गए| शाहबाज़ अहमद ये आपने क्या किया? कहीं आपने मुकाबले को दूसरी तरफ तो नहीं दे दिया, जी हाँ आपने दे दिया| उस बल्लेबाज़ को रन आउट करा दिया जो अकेले इस मुकाबले को जिता सकता था| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| फील्डर की ओर गई गेंद और वहीँ से रन की कॉल भी की| लेकिन जैसे ही कार्तिक आधे रास्ते में आये शाहबाज़ ने उन्हें वापिस भेज दिया| फील्डर का चहल के पास थ्रो आया जिन्होंने पहली बार में बॉल को पकड़ने में फम्बल कर दिया| कार्तिक ने ये ध्यान नहीं दिया और धीरे-धीरे वापिस हुए लेकिन दूसरी बार में चहल ने बॉल को पकड़ते हुए बेल्स उड़ाई| इस दौरान कार्तिक क्रीज़ से शॉर्ट रह गए और रन आउट करार दिए गए| 72/6 बैंगलोर, लक्ष्य से 73 रन दूर|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

12.2 ओवर (4 रन) चौका! कड़क स्वीप शॉट!! कार्तिक ने आते ही अपने रंग दिखाए| इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|

12.1 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन चूके फील्डर वहां पर!! आगे डाली गई गेंद को कार्तिक ने कवर्स की ओर पुश किया| शाहबाज़ रन लेने आधे क्रीज़ तक भागकर आ गए| कार्तिक ने रन लेने से मना किया| बल्लेबाज़ वापिस नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागे| फील्डर ने गेंद को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

11.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने खोला अपना खाता!!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|

दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट रियान पराग बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| एक और झटका यहाँ पर बैंगलोर को लगता हुआ| बद से बत्तर हालत में जाती हुई बैंगलोर की टीम| रन रेट ऊपर भाग रहा था और दबाव बल्लेबाज़ के ऊपर आ रहा था| इस दबाव को कम करने के लिए क़दमों का इस्तेमाल करते हुए अश्विन पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| मिस टाइम हुए, लॉन्ग ऑन फील्डर पराग की तरफ हवा में गई गेंद जिन्होंने स्वैग के साथ कैच को पकड़ा| 66/5 बैंगलोर, लक्ष्य से 79 रन दूर|

11.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और रन भाग लिया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! इसी के साथ लेग बाई के रूप में भी एक रन मिल गया| गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बैक फुट से बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बाहर की ओर गई और पैड्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| संजू ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद ऑफ स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

10.5 ओवर (3 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| दो रन पूरा किया| उसी बीच फील्डर से मिस्फील्ड हुई और तीसरे रन का मौका बन गया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| बॉल जाकर नॉन स्ट्राइकर एंड वाली विकटों से टकराई| कोई रन नहीं हुआ|

10.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

10.1 ओवर (1 रन) लेग बाई का सिंगल आया| पैड्स को लगकर गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Verification: सीमांचल में Aadhar Card का सच सामने आया | Khabron Ki Khabar