WTC Final से पहले रॉस टेलर का धमाका, ऐसा करने वाले केवल तीसरे NZ बल्लेबाज बने

ENG vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी में रॉस टेलर (Ross Taylor) 80 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके लगाए. यह टेलर के टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक था. रॉ

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रॉस टेलर का टेस्ट में 35वां अर्धशतक

England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी में रॉस टेलर (Ross Taylor) 80 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके लगाए. यह टेलर के टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक था. रॉस टेलर ने 139 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान अनुभवी दिग्गज ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. टेलर न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 54वीं बार यह कारनामा किया है. पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 55 बार टेस्ट करियर में 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे थे. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ऐसा कमाल कप्तान केवन विलियमसन ने किया है. विलियमसन ने टेस्ट में अबतक 56 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने का कमाल कर दिखाया है. 

WTC Final: इंट्रा स्क्वाड मैच में छाए पंत, चौके-छक्के की बरसात, कोहली-रोहित का भी दिखा दम, देखें Video

Advertisement

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टेलर के अलावा डेवोन कॉन्वे 80, विल यंग ने 82 रन की पारी खेली है. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन का स्कोर बनाया है. इंग्लैंड की पहली पारी में  रोरी बर्न्स (81) और डेनिलय लॉरेंस ने नाबाद 81 रन की पारी खेली थी. अबतक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करना शुरू कर दिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. 

Advertisement

तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने मारा छक्का, फिर गेंदबाज ने लिया बदला, आखिरी 3 गेंद पर हैट्रिक- Video

Advertisement

डेवोन कॉन्वे ने रचा इतिहास
पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले डेवोन कॉन्वे ने दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम की पहली पारी में 80 रन की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कॉन्वे की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की पहले 3 पारियों में क्रमश: 200, 23 और 80 रन बनाए हैं. इस तरह से उन्होंने अपने शुरूआती 3 टेस्ट पारियों में कुल 303 रन बना लिए हैं. ऐसा कर कॉन्वे ने जेम्स नीशम का रिकॉ़र्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

PSL में आंद्रे रसेल को PAK गेंदबाज ने खतरनाक बाउंसर से किया घायल, स्ट्रैचर पर ले जाया गया बाहर- Video

जेम्स नीशम ने अपने शुरूआती 3 पारियों के मिलाकर कुल  277 रन बनाए थे. नीशम ने साल 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में नीशम ने 33 और नाबाद 137 रन बनाए थे. इसके बाद अपनी अगली पारी में नीशम ने शतकीय पारी खेलकर कुल 107 रन बनाए थे. इस तरह से नीशम ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में अपने करियर की पहली 3 पारियों में कुल 277 रन बनाए.

Featured Video Of The Day
Davos: Dettol बनेगा स्वस्थ इंडिया 2025 में Chirag Paswan ने Food For All को लेकर की बात