भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे पहले टी-20 मैच में दोनों ही टीमों के बीच ज़बरदस्त मुकाबला खेला गया इसी बीच मैच के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा के रिएक्शन जमकर वायरल हो रहे हैं. पहले टी -20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मैच में हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए, जिसमें के एल राहुल और हार्दिक पांड्या के शानदार अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान भारतीय गेंदबाज़ संघर्ष करते हुए नज़र आए. इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा भी कई बार अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए. जिसमें उनका डीआरएस को लेकर दिनेश कार्तिक के साथ मस्ती भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ रोहित का लिया हुआ रिव्यू सफल हो जाता है तो रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक के साथ अलग ही अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं.