रोहित शर्मा के साथ गलत हो गया, 'लॉलीपॉप' गेंद पर हुए आउट, थमा बैठे लड्डू कैच, Video

Rohit Sharma Wicket: अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 35 रन (Rohit Sharma) बनाकर  मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) की  गेंद पर चकमा खा गए और शॉट  सही जगह पर नहीं मार पाए जिससे शॉर्ट प्वाइंट्स पर फील्डर को कैच थमा बैठे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा को Matthew Kuhnemann ने किया आउट

Rohit Sharma Wicket: अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 35 रन (Rohit Sharma) बनाकर  मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) की  गेंद पर चकमा खा गए और शॉट  सही जगह पर नहीं मार पाए जिससे शॉर्ट प्वाइंट्स पर फील्डर को कैच थमा बैठे. रोहित जिस तरह से आउट हुए उन्हें भी इसपर यकीन नही हुआ होगा. दरअसल, कुह्नमैन द्वारा फेंकी गई गेंद कोई खास नहीं था. रोहित बैकफुट पर गए और ऑफ साइड में गेंद को खेल गिए. यहां रोहित से शॉट सिलेक्शन करने में भारी गलती हुई, यही कारण कहा कि गेंद सीधे फील्डर के हाथ में जाकर गिरी.

भारत की पारी के 21वें ओवर में रोहित को स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन  ने अपना शिकार बनाया. हालांकि गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर की ओर निकली थी, जिसपर हिट मैन ने बैकफुट पर जाकर ऑफ साइड में गैप की ओर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शॉट मारने में टाइमिंग की भी गलती हुई, यही कारण कहा कि सीधे लाबुशेन के हाथ में कैच चली गई. रोहित ने 35 रन की पारी खेली. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की है. भारतीय कप्तान ने 58 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 1 छक्के लगाए. 

वहीं, रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 7000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने हैं. रोहित से पहले ऐसा कारनामा सचिन, कोहली, द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने किया था. 

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000+ रन बनाने वाले सक्रिय खिलाड़ी:
•विराट कोहली - 25047
• जो रूट - 18048
•डेविड वार्नर - 17059
•रोहित शर्मा - 17011*

Advertisement
Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* गंभीर के हेलमेट पर लगी गेंद, तो पुरानी 'दुश्मनी' भूला बैठे शाहिद अफरीदी, कुछ ऐसे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें Video
* 'अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही बना दिया महारिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension पर पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री का एलान- 'दोनों देश युद्धविराम के लिए तैयार'