विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय (Indian ODI Cricket) वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया कप्तान बनाया है. रोहित के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का 2011 वर्ल्ड कप के समय का एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया है, दरअसल 2011 के वर्ल्ड कप में रोहित को टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद हिट मैन ने ट्वीट करते हुए अपनी निराशा जाहिर की थी. रोहित ने 2011 में किए गए अपने उस ट्वीट में लिखा था, 'विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने से वास्तव में बहुत निराश हूं..मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है..लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह एक बड़ा झटका था'.
रोहित शर्मा को मिली भारतीय वनडे टीम की कमान, जानिए कैसा रहा विराट का कप्तान के रूप में करियर
रोहित शर्मा के इस पुराने ट्वीट को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने उस पुराने ट्वीट को याद करते हुए लिखा है कि क्या बदलाव है. फैन्स रोहित के करियर को लेकर भी रिएक्ट कर रहे हैं. कई फैन्स का माना है कि रोहित ने जिस तरह से अपने करियर को संवारा है वह कमाल का रहा है.
अपने चौथे ही मैच में साजिद खान ने तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड, अब्दुल कादिर का रिकॉर्ड अभी भी कायम
बता दें कि रोहित जो 2011 विश्व कप के टीम में नहीं चुने गए थे वह खिलाड़ी अब भारत की कप्तानी वर्ल्ड कप में करने वाला है. इसी को लेकर लोगों ने इसपर रिएक्ट किया है. महशूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कई ट्वीट करते हुए इस फैसले को लेकर अपनी राय साझा की है जिसपर फैन्स रिएक्ट भी कर रहें हैं. भोगले ने लिखा, 'साउथ अफ्रीका के लिए टीम की घोषणा से ज्यादा महत्वपूर्ण यह तथ्य है कि रोहित शर्मा टी20 और वनडे क्रिकेट के कप्तान हैं. स्पष्ट रूप से यह 2023 के लिए आगे देख रहा है.'
अपने ट्वीट में हर्षा ने आगे लिखा, विराट कोहली कितने भी महान खिलाड़ी हों, यह समय उनसे संपर्क करने का है. यह अपरिहार्य है कि वह नुकसान की भावना महसूस कर सकते हैं. दो कप्तानों के साथ यह हमेशा मुश्किल होता है जब दोनों सभी प्रारूप खेल रहे हों और यह महत्वपूर्ण है द्रविड़, कोहली और रोहित सहज हैं और एक समान दृष्टि रखते हैं.
कमेंटेटर ने आगे लिखा, 'एक दिन हो सकता है, आप कभी नहीं जानते, जब कोई टीम में दूसरे के स्थान पर निर्णय लेता है और फिर दो सप्ताह बाद उसके अधीन खेलता है. दो कप्तान होने से कोच की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, खासकर अगर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है और दोनों कप्तान सर्वश्रेष्ठ टीम उपलब्ध कराना चाहते हैं.'
हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक बताया है. 'कप्तानी में यह विभाजन एक मास्टर स्ट्रोक हो सकता है क्योंकि यह विराट कोहली को मुक्त कर सकता है लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि इसे संवेदनशीलता और देखभाल के साथ आगे बढ़ाया जाए. रोहित और विराट गौरवान्वित हैं, पहले परिपक्व भारतीय खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वे साझा जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे. इस टीम के पास मध्य क्रम में विकल्प हैं जो चिंता का विषय रहा है और तेज गेंदबाजी में भी काफी गहराई है, लेकिन यह एक बार फिर स्पिन गेंदबाजी और ऑलराउंडर विकल्पों की कमी को उजागर करता है.'
मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े