Rohit Sharma और Virat Kohli में से कौन हैं बेहतर कप्तान, पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने बताया

Rohit Sharma vs Virat Kohli, रोहित शर्मा की कप्तानी बेहतर है या फिर विराट कोहली की, इसको लेकर पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी राय रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nasser Hussain reaction viral: कोहली और रोहित में बतौर कप्तान कौन बेहतर

Rohit Sharma vs Virat Kohli : जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है तब से रोहित और कोहली (Kohli vs Rohit) की कप्तानी की तुलना लगातार होते रहती है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने दोनों की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है. दरअसल, हाल ही में भारत ने रोहित की कप्तानी में इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी सीरीज में काफी शानदार रही. जिसके कारण एक बार फिर यह बहस होने लगी कि आखिर में क्या रोहित, विराट से बेस्ट कप्तान हैं. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी राय रखी है. स्काय स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि, "देखिए कोहली एक आक्रमक कप्तान थे लेकिन रोहित सामने से आकर आपके सामने आक्रमक नहीं होंगे. मुझे लगता है कि दोनों में यही अंतर है."

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "कोहली रोहित से अलग हैं. रोहित सामने से आकर कभी भी कोहली की तरह आक्रमक नजर नहीं आते हैं. उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार है. मुझे लगता है कि बतौर कप्तान रोहित के लिए यह सीरीज शानदार रही. रोहित ने खुद ही बताया कि वो अपनी कप्तानी में बदलाव करने की कोशिश करते हैं. वह अश्विन को नई गेंद नहीं देते, रोहित मैदान पर शांत रहकर अपनी रणनीति इस्तेमाल करते हैं. वो मैदान पर काफी मजाकिया भी नजर आते हैं." पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि, रोहित- कोहली की तरह 60 ओवर वाले कप्तान नहीं हैं. "

जिस अंदाज में नासिर हुसैन ने रोहित की तारीफ की है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि उनके नजर में रोहित शर्मा की कप्तानी विराट से ज्यादा बेहतर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Advertisement

रोहित के लिए शानदार रहा इंग्लैंड सीरीज

रोहित इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक (4) लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों की सूची में सुनील गावस्कर के साथ शामिल हो गए. इंटरनेशनल  क्रिकेट में भारत के लिए बतौर ओपनर रोहित के नाम 43 शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा,  डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर से इस मामले में पीछे हैं. 36 साल के रोहित ने इंग्लैंड सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 162 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली थी. भारतीय कप्तान रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 पारियों में 400 रन बनाने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'
Topics mentioned in this article