Champions Trophy 2025: इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी में मौका, सूर्या और कुलदीप का पत्ता कटना तय!

Team India Probable 15 Member Squad Or ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी देशों को 12 जनवरी तक अपनी 15 सदस्यीय अंतरिम स्क्वाड की घोषणा करनी है. उससे पहले बात करें टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट में किन 15 खिलाड़ियों के साथ जा सकती है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

Team India Probable 15 Member Squad Or ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट का आरंभ 19 फरवरी से होगा. वहीं फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा. उससे पहले सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी 15 सदस्यीय अंतरिम (जिसमें बदलाव की संभावना हो) स्क्वाड की घोषणा करनी है. उम्मीद है जल्द ही ब्लू टीम भी अपनी मजबूत स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. उससे पहले बात करें टीम इंडिया प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किन 15 खिलाड़ियों के साथ जा सकती है, तो वो कुछ इस प्रकार है- 

रोहित शर्मा के साथ इन दो सलामी बल्लेबाजों को टीम में मिल सकता है मौका 

आगामी टूर्नामेंट के लिए कैप्टन रोहित शर्मा के अलावा चयनकर्ता शुभमन गिल के साथ-साथ यशस्‍वी जायसवाल का चुनाव कर सकते है. इसकी वजह मौजूदा समय में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. वहीं जायसवाल लगातार ब्लू टीम के लिए रन बना रहे हैं. 

इन खिलाड़ियों के ऊपर रहेगी की मध्यक्रम की जिम्मेदारी 

मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली के साथ-साथ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगी. बीच के ओवरों में देश के इन दिग्गजों के खेल से हर कोई अच्छी तरह से रूबरू है. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कोहली, राहुल और अय्यर ने मध्यक्रम को बखूबी संभाला था. वहीं देश के होनहार खिलाड़ी ऋषभ पंत की प्रतिभा से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. वह बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग करने में भी माहिर हैं. 

Advertisement

चार ऑलराउंडर को टीम में मिल सकता है मौका 

आगामी टूर्नामेंट के लिए ऑलराउंडर के रूप में चयनकर्ताओं की पहली दो पसंद हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा रहेंगे. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर का चुनाव भी लगभग पक्का नजर आ रहा है. वहीं चौथे ऑलराउंडर के रूप में चयनकर्ता नीतीश रेड्डी और अक्षर पटेल में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. 

Advertisement

इस पेस अटैक के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हो सकती है टीम इंडिया 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ दुबई रवाना हो सकती है. जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के अलावा मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. शमी एक बार फिर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान). 

Advertisement

यह भी पढ़ें- BCCI में जय शाह की जगह लेने के लिए तैयार असम का यह पूर्व क्रिकेटर, बस मुहर लगने की है देरी


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या Sharad Pawar की पार्टी के सांसद Ajit Pawar के साथ जा सकते हैं
Topics mentioned in this article