रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए आमने-सामने, क्या जोरदार भिड़ंत के लिए हैं तैयार?

Duleep Trophy 2024: खबरों की माने तो दलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों को 4 टीमों में बांटा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma and Virat Kohli

Duleep Trophy 2024: रोहित शर्मा और विराट कोहली के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. फैंस इन दोनों बल्लेबाजों को हमेशा मैदान में शिरकत करते हुए देखना चाहते हैं. सोचिए अगर ये दोनों बल्लेबाज मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरते हैं तो रोमांच की पराकाष्ठा किस लेवल की होगी. आईपीएल के दौरान ऐसा रोमांच हम देख चुके हैं. मगर इस बार यह दिग्गज जोड़ी आईपीएल में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट दलीप ट्रॉफी में आमने-सामने हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अहम टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही नहीं. देश के कई अन्य स्टार क्रिकेटर भी जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. इसमें सूर्यकुमार यादव से लेकर अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शुभमन गिल जैसे तमाम क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इस बार 6 टीम जोनल फॉर्मेट और जोनल सेलेक्शन नियम को खत्म करने का फैसला लिया है. आगामी सीजन में कुल 4 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी का नाम शामिल है. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेला जाएगा. यहां कोई नॉक-आउट मुकाबला शामिल नहीं है. 3 राउंड समाप्त होने के बाद जो टीम अंकतालिका में टॉप पर रहेगी. उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगामी टूर्नामेंट के सभी मुकाबले आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर क्रिकेट स्टेडियम में 2 स्थानों पर खेले जाएंगे. यहां 6 मैचों के आयोजन का प्लान तैयार हुआ है. पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच 5 से 8 सितंबर के बीच खेला जाएगा.

वहीं दूसरा इंडिया सी बनाम इंडिया डी के बीच 5 से 8 सितंबर, तीसरा इंडिया ए बनाम इंडिया डी के बीच 12 से 15 सितंबर, चौथा इंडिया बी बनाम इंडिया सी के बीच 12 से 15 सितंबर, 5वां मुकाबला इंडिया ए बनाम इंडिया सी के बीच 19 से 22 सितंबर और 6वां मुकाबला इंडिया बी बनाम इंडिया सी के बीच 19 से 22 सितंबर के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, युवा स्टार का करियर देख हो जाएंगे दंग
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article