IPL 2025: मुंबई इंडियंस का क्या है 'एक्स' फैक्टर? यहां जानें उसकी परफेक्ट प्लेइंग 11 और कमजोरी

Mumbai Indians Perfect Playing XI For IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद यहां एक नजर में जानें मुंबई इंडियंस की परफेक्ट प्लेइंग 11 से लेकर उसकी कमजोरी तक.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई इंडियंस की टीम

Mumbai Indians Perfect Playing XI For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जेद्दा में सभी टीमों को अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए जबर्दस्त तरीके से जोर आजमाइश करते हुए देखा गया. मुंबई इंडियंस की टीम भी यहां पीछे नहीं रही. फ्रेंचाइजी ने लोगों को चौंकाते हुए कुछ एक बड़े नाम अपने अपने पाले में किए. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी अगले साल अपने छठवें खिताब के सपने को पूरा कर सकती है.

मुंबई का एक्स फैक्टर

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा मुंबई की टीम को अन्य टीम से अलग बनाती है. इस टीम में रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ी हैं. जो इसे अन्य टीमों से बिल्कुल अलग बनाते हैं. 

कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के मुंबई से बाहर होने के बाद उन्हें पिछले कुछ सालो में एक क्वालिटी तेज गेंदबाज की कमी खली थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस बार ट्रेंट बोल्ट को फिर से शामिल करते हुए इस समस्या को भी सुलझा लिया है. जिसके बाद यह टीम बेहद ही मजबूत नजर आ रही है. 

Advertisement

एमआई की क्या है कमजोरी?

वैसे तो आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में कोई खामी नहीं नजर आती है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी एमआई के बेड़े से एक अनुभवी स्पिनर का नाम नदारद नजर आ रह है. यह पिछले कई सालों से टीम की एक बड़ी समस्या रही है. कर्ण शर्मा जरुर लंबे समय से आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन मारक गेंदबाजी करने के मामले में कहीं ना कहीं वह पीछे छूट जाते हैं. 

Advertisement

कौन बन सकता है टीम का कप्तान?

फैंस के जेहन में यह सवाल बना हुआ है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के एक साथ होते हुए आगामी सीजन में टीम की अगुवाई कौन करेगा? तो जवाब साफ है. आगामी सीजन में भी हार्दिक पंड्या ही टीम की अगुवाई करेंगे. क्योंकि फ्रेंचाइजी ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है.

Advertisement

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट.

Advertisement

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपली, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स और विग्नेश पुथुर.

यह भी पढ़ें- KKR ने सबको लिया पर कप्तान लेना भूल गए, जानें IPL 2025 में अब कौन कर सकता है टीम की अगुवाई


 

Featured Video Of The Day
Aligarh Murder News: यूपी के अलीगढ़ में एक युवक को गोलियों से भून दिया गया, CCTV में कैद घटना
Topics mentioned in this article