बारामती विमान दुर्घटना की शुरुआती जांच में लैंडिंग के दौरान पायलट की रनवे पोजिशन आंकने में गलती सामने आई है खराब विजिबिलिटी के कारण विमान को पुणे डायवर्ट करने का विकल्प था, लेकिन पायलट ने दूसरी लैंडिंग की कोशिश की लैंडिंग के वक्त पायलट ने विमान की स्पीड और पोजीशनिंग सुधारने का प्रयास किया, जो समय पर सफल नहीं हो पाया