रोहित शर्मा का करिश्माई कैच देख विश्वास करना हुआ मुश्किल, स्टीव स्मिथ भी रह गए हक्के-बक्के, VIDEO

Rohit Sharma Took An Amazing Catch: गाबा टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्टीव स्मिथ का जिस तरह से कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शर्मा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Rohit Sharma Took An Amazing Catch: टीम इंडिया को गाबा टेस्ट में अपनी चौथी सफलता प्राप्त हो गई है. ब्लू टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट करते हुए यह विकेट दिलाया है. शानदार लय में नजर आ रहे स्मिथ का कैच स्लिप में जिस तरह से कैप्टन रोहित शर्मा ने लपका. हर कोई उसकी सराहना कर रहा है. दरअसल, पारी का 83वां ओवर डालने आए बुमराह ने आखिरी गेंद स्मिथ के स्टंप को निशाना बनाते हुए डाला. जिसे रोकने के प्रयास में कंगारू बल्लेबाज अपना नियंत्रण खो बैठे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पीछे की तरफ चल गई. यहां फर्स्ट स्लीप में तैनात रोहित शर्मा ने लेफ्ट साइड में एक लंबी छलांग लगाते हुए हर किसी को अचंभित कर दिया. उन्होंने जिस खूबसूरती के साथ विकेट के पीछे कैच लपका. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. 

आउट होने से पूर्व गाबा में स्मिथ में लगाया शतक 

आउट होने से पूर्व गाबा में स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाने में कामयाब रहे. टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 190 गेंदों का सामना किया. इस बीच 53.16 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 खूबसूरत चौके निकले. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने स्मिथ 

गाबा में शतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने अपने हमवतन क्रिकेटर स्टीव वॉ को पीछा छोड़ा है. वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक लगाए थे. वहीं आज के मुकाबले के बाद स्मिथ के नाम अब 33 शतक हो गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है. जिन्होंने 41 शतक लगाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Travis Head: इतिहास के पन्नों में अमर हो गए ट्रेविस हेड, भारत के खिलाफ डॉन ब्रैडमैन वाला कारनामा दोहराया

Featured Video Of The Day
46 सालों बाद खुला संभल में मंदिर, क्या बोले सनातनी
Topics mentioned in this article