IND vs AUS: 'तो टॉस हारना बेहतर...' ब्रायन लारा से एक कदम दूर कप्तान रोहित शर्मा, सेमीफाइनल में टॉस हारने के बाद बयान से चौंकाया

Rohit Sharma Statement on Lose Toss vs AUS Semifinal: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma on Lose Toss vs AUS CT 2025

Rohit Sharma Statement on Lose Toss vs AUS Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में केवल दक्षिण अफ्रीका से पीछे दूसरे स्थान पर रहा. दोनों टीमें 2023 पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल के बाद पहली बार 50 ओवरों की प्रतियोगिता में एक-दूसरे से खेल रही हैं. रोहित शर्मा के कप्तानी में टॉस की बात करें तो 11वीं बार लगातार रोहित शर्मा ने टॉस गवांया है और टीम इंडिया का ये टॉस में लगातार 14 वीं हार है.

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान 

मैं दोनों ही काम करने के लिए तैयार था. जब आप दो मन में होते हैं, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों खेलों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम यही करने की कोशिश करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो उतना कम स्कोर पर रोकना होगा.

वनडे में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी

12 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, अक्टूबर 1998 से मई 1999)
11 - पीटर बोरेन (नीदरलैंड, मार्च 2011 से अगस्त 2013)
11*- रोहित शर्मा (भारत, नवंबर 2023 से मार्च 2025)

Advertisement

स्टीव स्मिथ: हम बल्लेबाजी करेंगे. यह काफी सूखी सतह है, काफी सूखा मैदान है, हम बोर्ड पर कुछ रन बनाना चाहेंगे. खिलाड़ियों ने अकादमी में कुछ सत्र लिए, खेलने के लिए तैयार हैं, यह एक अच्छा मुकाबला होना चाहिए. यह काफी सूखा लग रहा है, इसमें और अधिक टर्न होना चाहिए. बहुत अच्छी टीम - भारत - और हम उनके खिलाफ खेलना पसंद करते हैं. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने दो बदलाव किए हैं. कूपर कोनोली शॉर्ट की जगह आए हैं, तनवीर संघा स्पेंसर जॉनसन की जगह आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Entry Ban in Holi: Vrindavan-Mathura में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो- संतों ने क्यों उठाई मांग