रवि शास्त्री ने अब किया खुलासा, इस वजह से बनाया रोहित शर्मा को ओपनर

Shastri on Rohit: हाल ही में पूर्व कप्तान शास्त्री ने ICC REVIEW में रोहित को लेकर कई अहम बातें कहीं, लेकिन इस बार यह खुलासा बड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC REVIEW: पूर्व हेड कोच शास्त्री और रोहित की फाइल फोटो
नयी दिल्ली:

पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Shastri On Rohit Sharma) एकदम से सक्रिय हो उठे है. हाल ही में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर राय रखी है.  अब रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शास्त्री ने पूर्व कप्तान के बारे में कई पहलुओं पर अपने विचार सामने रखे हैं. अब यह तो आप जानते ही हैं रोहित शर्मा मिड्ल ऑर्डर में खेलते थे, लेकिन शास्त्री ही थे, जिनके कोचिंग काल में उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद जो हुआ, वह इतिहास और आपके सामने है. अब शास्त्री ने पहली बार बताया है कि उन्होंने रोहित को मिड्ल ऑर्डर से ओपनर बल्लेबाज क्यों बनाया. 

IPL 2025: रवि शास्त्री ने दिग्गज ग्लेंन मैग्राथ से कर दी इस गेंदबाज की तुलना, IPL में मचा रहा धमाल

शास्त्री ने ICC REVIEW में रोहित को ओपनर बनाने की वजह बताते हुए कहा, 'रोहित नंबर चार या पांच पर बैटिंग करते हुए बोर हो जाया करते थे. वह जल्द ही आउट हो जाया करते थे. मैंने कहा कि क्या वह ओपनिंग पर जाकर ऐसा कर सकता है? रोहित के पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा समय है. पेसरों के खिलाफ उनके पास ज्यादा समय है. टेस्ट में फील्डिंग ऊपर रहती है. ऐसे में अगर वह शुरुआत में आकर ऐसा करते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट उनके लिए हनीमून साबित हो सकता है.' 

अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर शास्त्री ने कहा, 'वह नंबर-5 और 6 पर काफी बल्लेबाजी कर चुका था, लेकिन इसके बावजूद हालात ऐसे थे कि न वह वहां था और न ही यहां था. वह 20 या 30 रन बनाकर विकेट फेंककर आउट हो जाता था. ऐसे में मैंने सोचा कि उसे टॉप ऑर्डर पर भेजकर दबाव डाला जाए'. 

शास्त्री ने कहा, 'मुझे याद है कि मैंने विंडीज में उनसे कहा था कि  हम तुमारे से ओपनिंग कराना चाहते हैं. अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह विश्व कप के बाद की बात है. उनका विश्व कप बहुत ही शानदार था वह बहुत ही प्रचंड फॉर्म में थे. रोहित ने सोचने में थोड़ा समय लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि ठीक है. इसके बाद उन्होंने विंडीज में पारी की शुरुआत की और शतक बनाया. पहली पारी में उन्होंने बड़ा शतक बनाया और तब से उन्होंने  पीछे मुड़कर नहीं देखा है. रोहित ने ओपनर की भूमिका का पूरा लुत्फ उठाया है'


 

Featured Video Of The Day
France Protest: फ्रांस की सड़कों पर प्रदर्शन क्यों, क्या जाएगी Macron की कुर्सी? | Nepal Crisis