“वानखेड़े मेरे लिए विशेष है क्योंकि...", श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma on Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े में रोहित ने 3 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 46 रन बनाए हैं. यहां उनका बेस्ट स्कोर 20 रन रहा है. हालांकि इस मैदान पर रोहित ने अबतक वनडे में कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन टेस्ट में यहां एक मैच खेलते हुए नाबाद 111 रन की पारी जरूर खेली थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Rohit Sharma on Wankhede Stadium, भारत और श्रीलंका के बीच होना है मुकाबला

Rohit Sharma on Wankhede Stadium : वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका (World Cup IND vs SL) के बीच  मैच वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के लिए यह मैदान काफी खास  रहा है. बता दें कि रोहित ने वानखेड़े स्टेडियम को लेकर बात की है और अपनी राय दी है. भारतीय कप्तान ने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में वह आज जो कुछ भी हैं, वह सीखने को लेकर ही हूं.  यह सब वानखेड़े में हुआ था. उन्होंने कहा कि मुंबईवासी अपने क्रिकेट से प्यार करते हैं और इसकी झलक वानखेड़े स्टेडियम में देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ फेरबदल

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

कप्तान रोहित ने अपनी बात आईसीसी के साथ इंटरव्यू देते हुए कहा है, रोहित ने कहा, "वानखेड़े एक विशेष स्थल है, मेरा सबसे अच्छा वेन्यू रहा है. एक क्रिकेटर के रूप में मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मेरी सीख के कारण है और यह सब वानखेड़े में हुआ था.  इसलिए यहां आकर खेलना हमेशा काफी अच्छा अनुभव रहता है. मुंबईकर अपने क्रिकेट से प्यार करते हैं और आप देख सकते हैं वानखेड़े स्टेडियम में कितनी हलचल हो रही है."

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित का रहा है अबतक बेहतरीन परफॉर्मेंस
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली थी तो वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इस वर्ल्ड कप में रोहित अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब भारत को श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के साथ मैच खेलना है. 

Advertisement

वानखेड़े में रोहित का रिकॉर्ड
मुंबई के वानखेड़े में रोहित ने 3 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 46 रन बनाए हैं. यहां उनका बेस्ट स्कोर 20 रन रहा है. हालांकि इस मैदान पर रोहित ने अबतक वनडे में कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन टेस्ट में यहां एक मैच खेलते हुए नाबाद 111 रन की पारी जरूर खेली थी. 

Featured Video Of The Day
Putin का Drone Attack: Ukraine में तबाही, Zelensky का तीखा बयान