रोहित शर्मा का 100% रिकॉर्ड, भारत के फुल टाइम कप्तान के रुप में लगातार 10 सीरीज जीत रचा इतिहास

टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का द्विपक्षीय सीरीजों में 100 फीसदी का रिकॉर्ड रहा है.

Advertisement
Read Time: 11 mins
R
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टीम इंडिया की फुल टाइम कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शायद ही कोई गलती की होगी. भारतीय टीम भले ही एशिया कप (Asia Cup 2022) जीतने में नाकाम रही हो लेकिन द्विपक्षीय मुकाबलों के लिहाज से रोहित का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs South Africa) को 2-1 से अपने नाम की. इसी के साथ भारतीय टीम (Team India) का फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से रोहित ने द्विपक्षीय सीरीज के मामले में अपनी लगातार 10वीं जीत हासिल की.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ) से भारत के फुलटाइम कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया. तब से, रोहित ने भारत के कप्तान के रूप में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है.

भारत के फुलटाइम कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का द्विपक्षीय सीरीज में रिकॉर्ड:

टी20 सीरीज (घर) में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

वनडे सीरीज (घर) में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

टी20 सीरीज (घर) में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

टी20 सीरीज (घर) में श्रीलंका को 3-0 से हराया

टेस्ट सीरीज (घर) में श्रीलंका को 2-0 से हराया

टी20 सीरीज (विदेश) में इंग्लैंड को 2-1 से हराया

वनडे सीरीज (विदेश) में इंग्लैंड को 2-1 से हराया

टी20 सीरीज (विदेश) में वेस्टइंडीज को 4-1 से हराया

टी20 सीरीज (घर) में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

टी20 सीरीज (घर) में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया

Video: “टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या का फॉर्म चिंता का विषय है”, फिर जोर से हंस पड़े कप्तान रोहित शर्मा

VIDEO: कैच लेते हुए Mohammed Siraj ने बाउंड्री रोप पर रखा कदम, गुस्से से लाल हुए कप्तान और गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs SA) जीतने के साथ रोहित ने 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने की उपलब्धि अपने नाम की. पहले दो मैच जीतने के बाद, भारत ने कुछ अन्य खिलाड़ियों को तीसरे टी20 (IND vs SA 3rd T202I) में मौका दिया.

श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जरूर आए लेकिन छाप छोड़ने में नाकाम रहे. मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में पदोन्नत हुए ऋषभ पंत का बल्ला भी कमाल नहीं दिखा सका.

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को इतने ही अंतर से हराया था. रोहित को उम्मीद होगी कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में उसी फॉर्म को जारी रखे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लंबे इंतजार को समाप्त करें.

"यह कहना सही नहीं होगा कि विराट कोहली भारत के महानतम कप्तान हैं", पूर्व विंडीज तेज गेंदबाज ने NDTV से कहा

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर BJP में रस्साकशी