IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 24 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित का विकेट रबाडा ने हासिल किया. बता दें कि भले ही रोहित 40 रन ही बना सके लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम अबतक वर्ल्ड कप में कुल 150 चौके दर्ज है. इसके अलावा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने अपने वर्ल्ड कप के करियर में 241 चौके लगाए हैं.
पोंटिंग का रिकॉर्ड टूटा
बता दें कि रोहित ने 149 चौके पूरा करके कुमार संगाकार, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), और डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है. श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 147 चौके, रिकी पोंटिंग ने 145 चौके वर्ल्ड कप में लगाए थे. इसके अलााव व़ॉर्नर ने अबतक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 143 चौके लगाए हैं.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौका (World Cup)
सचिन तेंदुलकर - 241चौका
रोहित शर्मा- 150 चौका
संगाकारा- 147 चौका
रिकी पोंटिंग- 145 चौका
डेविड वॉर्नर- 143 चौका
मैच में रोहित को कागिसो रबाडा ने आउट करके पवेलियन भेजा. बता दें कि रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं बार रोहित को आउट करने में सफलता पाई है. रबाडा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रोहित को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज
12 - रबाडा*
11- टी साउथी
10 - मैथ्यूज
9 -नाथन लियोन
8- ट्रेंट बोल्ट
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद