Rohit Sharma Record : भारत के हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 World Cup 2024) के खिलाफ मैच में 41 गेंद पर 92 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में रोहित ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. भले ही रोहित शतक से चूक गए लेकिन अपनी ऐतिहासिक पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. हिट मैन टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने तो वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम कुल 607 छक्के हो गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम अब कुल 607 छक्के दर्ज हो गए हैं. जो एक रिकॉर्ड है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का, तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी रोहित शर्मा बन गए हैं, रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 छक्का लगाने में सफलता पाई है. रोहित ने अपनी पारी में 8 छक्का लगाने का कमाल किया. बता दें कि क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्का लगाने में सफलता हासिल की थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का, गेल का रिकॉर्ड टूटा
रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया, 132 छक्का
क्रिस गेल vs इंग्लैंड, 130 छक्का
रोहित शर्मा vs वेस्टइंडीज, 88 छक्का
क्रिस गेल vs न्यूजीलैंड 87 छक्का
टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी
रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित ने 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया.
19 गेंद पर अर्धशतक, तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 19 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया., हिट मैन टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था. युवी ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेदों में पचासा लगाया था.
19 गेंद - रोहित शर्मा (2024)
20 गेंद - युवराज सिंह (2007)
23 गेंद- क्रिस गेल (2009)
25 गेंद- जोस बटलर (2021)
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. बता दें कि युवी ने साल 2007 में 12 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. केएल राहुल ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. वहीं अब रोहित ने 19 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने (Most Run in T20I)
रोहित अब टी-20 इंरटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ दिया है. रोहित के नाम अब 4165 रन 149 पारी में हो गए हैं. वहीं, बाबर ने अबतक 116 पारी खेलकर कुल 4145 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 4103 रन 115 पारी में बनाए हैं. (Rohit Sharma vs Babar Azam)