MI vs SRH: रोहित शर्मा का टी-20 में तहलका, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने, विश्व क्रिकेट चौंका

Rohit Sharma record in T20: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित टी-20 में भारत की ओर से सबसे कम गेंद खेलकर 12000 रन बनाने वाले भारतीय बने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma record in T20, Fastest Indian to to 12,000 T20 runs

Rohit Sharma record in T20: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI, IPL 2025) के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. बता दें कि रोहित ने 46 गेंद पर 70 रन की पारी खेली, अपनी पारी में हिट मैन ने 8 चौके और तीन छक्के लगाने में कामयाबी पाई. रोहित ने अपने अर्शतकीय पारी के दौरान टी-20 में 12000 रन पूरे कर लिए. रोहित, विराट कोहली के बाद टी-20 में 12000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने तो वहीं सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में हिट मैन ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे कम गेंद खेलकर 12000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. (Fastest to 12,000 T20 runs by balls)

वहीं, ओवरऑल सबसे कम गेंद खेलकर 12000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि रोहित ने 8,885 गेंद खेलकर 12000 टी-20 रन पूरे किए तो वहीं, विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर में 12000 रन 8,997 गेंद खेलकर पूरा करने का कमाल किया था. वहीं, विश्व क्रिकेट में सबसे कम गेंद खेलकर 12000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड  किरॉन पोलार्ड के नाम है. किरॉन पोलार्ड ने 7,992 गेंद खेलकर 12000 रन पूरे किए थे. (Virat Kohli vs Rohit Sharma in T20)

सबसे तेज 12,000 टी-20 रन गेंदों के हिसाब से (Fastest to 12,000 T20 runs by balls)

7,992 – किरोन पोलार्ड 
8,100 – क्रिस गेल 
8,191 – एलेक्स हेल्स
8,261 – जोस बटलर
8,563 – डेविड वार्नर 🇦
8,885 - रोहित शर्मा* 
8,997 – विराट कोहली 
9,424 – शोएब मलिक

Advertisement

इसके साथ-साथ रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में टीम की जीत के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने जीत के दौरान अबतक कुल 257 पारियों में 8,056 रन बनाए हैं. वहीं, विराट ने जीत के दौरान टी-20 में अबतक कुल 7,958 रन बनाने में सफलता पाई है. यानी इस मामले में भी रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. 

Advertisement

टीम जीत के दौरान सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most T20 runs in Winning Cause)

8,975 – क्रिस गेल (220 पारी)
8,879 – एलेक्स हेल्स (272 पारी)
8,291 – शोएब मलिक (302 पारी) 
8,056* – रोहित शर्मा (257 पारी) 
7,958 – विराट कोहली (207 पारी) 
7,699 – डेविड वार्नर (199 पारी)

Advertisement

इसके अलावा रोहित जीते हुए मैचों में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं. 

टी-20 में जीत के मामले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Rohit Sharma becomes the first Indian to score 8,000 T20 runs in winning matches)

8,056* रन – रोहित शर्मा (257 पारी)
7,958  रन– विराट कोहली (207 पारी)
5,928 रन - शिखर धवन (178 पारियां)
5,742 रन – सुरेश रैना (194 पारी)
5,474 रन- सूर्यकुमार यादव (175 पारी)

Advertisement

वहीं, आईपीएल 2025 के 41वें मैच में की बात करें तो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. बोल्ट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: ये है ISRO का सीमा सुरक्षा का 'सैटेलाइट' प्लान, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर