रोहित शर्मा, बुमराह, क्लासेन और मनोहर ने रच दिया इतिहास, SRH vs MI मुकाबले में बने 5 बड़े रिकॉर्ड

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, 41st Match: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में कुल पांच बड़े रिकॉर्ड बने. जिसमें रोहित शर्मा से लेकर अन्य तीन बड़े खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, 41st Match: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बीते कल (23 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां एमआई की टीम रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे. एमआई की तरफ से शिरकत करते हुए पिछले मुकाबले में उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.50 की इकोनॉमी से 26 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. उनके अलावा एमआई की जीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अहम योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी प्राप्त की, जो कुछ इस प्रकार है- 

मुंबई इंडियंस की तरफ से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने रोहित शर्मा 

एसआरएच के खिलाफ पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा प्रचंड लय में नजर आए. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 46 गेंदों का सामना किया. इस बीच 152.17 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले. जिसके साथ ही वह आईपीएल में मुंबई की तरफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 211 मुकाबलों में 258 छक्के लगाए थे. मगर रोहित के नाम अब 229 मुकाबले में 260 छक्के हो गए हैं.

विराट के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे बैटर बने रोहित 

रोहित शर्मा, विराट कोहली के बाद टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से 12000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 456 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 443 पारियों में 12058 रन निकले हैं. वहीं कोहली के बल्ले से 407 मैच की 390 पारियों में 41.79 की औसत से 13208 रन आए हैं. 

Advertisement

टी20 में 12000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने रोहित 

यही नहीं रोहित शर्मा टी20 प्रारूप में 12000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर क्रिस गेल का नाम आता है. जिन्होंने 463 मैच खेलते हुए 455 पारियों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर एलेक्स हेल्स (13610), तीसरे स्थान पर शोएब मलिक (13571), चौथे स्थान पर कीरोन पोलार्ड (13537), पांचवें स्थान पर विराट कोहली (13208), छठवें स्थान पर डेविड वॉर्नर (13019), सातवें स्थान पर जोस बटलर (12469) और आठवें स्थान पर रोहित शर्मा (12058) काबिज हैं. 

Advertisement

बुमराह ने पूरे किए 300 टी20 विकेट 

बीते कल बुमराह ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टी20 प्रारूप में शिरकत करते हुए 300 विकेट के आंकड़े को छू लिया है. यही नहीं वह इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बनने का भी गौरव हासिल कर लिया है. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खबर लिखे जाने तक 238 मैच खेले हैं. इस बीच 237 पारियों में उन्हें 300 सफलता हासिल हुई है. 

Advertisement

क्लासेन और मनोहर ने रचा इतिहास 

एमआई के खिलाफ हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर के बीच छठवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई. जिसके साथ ही वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से छठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि शेफर्ड और सुंदर के नाम दर्ज थी. जिन्होंने छठवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Video: केएल राहुल ने संजीव गोयनका से ऐसे लिया बदला, देखते रह गए लखनऊ के मालिक, रिएक्शन ने मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से Pakistan पर होगा भारी असर, देखें 10 बड़े Updates