IPL में Rohit Sharma का धमाकेदार कारनामा, धवन का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, अब 'डिविलियर्स' निशाने पर

Rohit Sharma IPL Record: केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर खेले और बैटिंग करते हुए 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 1 चौका और 2 छक्के उड़ाने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rohit Sharma IPL Record

Rohit Sharma IPL Record: केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर खेले और बैटिंग करते हुए 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 1 चौका और 2 छक्के उड़ाने में सफल रहे. रोहित का कैच सुयश शर्मा ने लपका था. बता दें कि अपनी 20 रन की छोटी पारी में हिट मैन ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वैसे, उनका पीछा शिखर धवन कर रहे हैं. रोहित आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 1040 रन बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, धवन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल में 1029 रन बना चुके हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 1018 रन आईपीएल में बनाए हैं. इसके अलावा किंग कोहली सीएसके के खिलाफ 979 रन बनाए हैं.  आईपीएल (IPL) में किसी एक टीम खिलाफ सर्वाधिक रन

1040 रन - रोहित शर्मा Vs केकेआर
1029 रन - शिखर धवन Vs  सीएसके
1018 रन-  डेविड वार्नर Vs केकेआर
979 रन - विराट कोहली Vs सीएसके

एबी डिविलियर्स का खास रिकॉर्ड निशाने पर

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अपने आईपीएल करियर में 357 छक्के लगाए हैं. वहीं, एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 251 छक्के लगाए हैं. वर्तमान में रोहित के नाम आईपीएल में 247 छक्के दर्ज है. यानि इस आईपीएल में हिट मैन के पास एबी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. रोहित यदि 5 छक्के आने वाले मैचों में लगाने में सफल रहते हैं तो वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. 

Advertisement

मैच की बात करें तो ईशान किशन के तूफानी अर्धशतक से मिली शानदार शुरुआत के दम पर मुंबई इंडियंस ने वेंकटेश अय्यर के रिकॉर्ड शतक पर पानी फेर कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को यहां 14 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से आसान जीत दर्ज की. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand: Roorki में डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में 4 लोगों की मौत, कई घायल