T20 World Cup के लिए रवाना हो रहे हैं भारतीय सूरमा, पहले जत्थे में ये दिग्गज शामिल

Rohit Sharma to leave with team for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के ये 7 बड़े खिलाड़ी 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India

Rohit Sharma to leave with team for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. सभी देशों की टीमों ने मेजबान देश का रुख करना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का डेट भी सामने आ गया है कि वह कब न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहे हैं. सुचना के मुताबिक पहले जत्थे को 21 मई तक रवाना होना था, लेकिन अब वह 25 मई को प्रस्थान करेंगे. वहीं आईपीएल की जिन टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. उन टीमों के सिलेक्टेड खिलाड़ी 27 मई को न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगे. 

25 मई को जो जो खिलाड़ी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहे हैं. उसमें कैप्टन रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और कुछ सहयोगी स्टाफ के नाम शामिल हैं. 

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, 'कैप्टन रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और कुछ सहयोगी स्टाफ आगामी 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगे.'

Advertisement

सूत्र के अनुसार, 'टीम के पहले जत्थे को 21 मई को रवाना होना था. हालांकि, आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम महज एक अभ्यास मैच एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय व्यतीत करने का समय दिया गया है.'

Advertisement

बता दें आगामी टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. यहां भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. उसके बाद टीम इंडिया 9 जून को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के सामने चुनौती पेस करेगी.

Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

रिजर्व: शुभमन, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

यह भी पढ़ें- ओए होए... छोटे नवाब के तेवर तो देखिए, अर्जुन ने किसको मारने के लिए उठा लिया गेंद? VIDEO
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: BJP पर CM Atishi का बड़ा आरोप, 'पैसे बांट रही है..' | Parvesh Verma | AAP | Kejriwal