World Cup Final - IND vs AUS: थम गया रोहित शर्मा का तूफ़ान, लेकिन क्या संभाल पाएंगे विराट, के.एल...?

अब तक लगभग हर बार रोहित के आउट होने पर भी हिन्दुस्तानी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती रही थी, क्योंकि शुभमन गिल (Shubhman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और के.एल. राहुल (KL Rahul) पारी को संभालते आ रहे थे. लेकिन फ़ाइनल में रोहित के आउट होने से पहले ही शुभमन गिल बचकाना शॉट खेलकर विकेट फेंक बैठे थे, और रोहित के तुरंत बाद श्रेयस अय्यर भी सिर्फ़ तीन गेंदों में चार रन (एक चौका) बनाकर पैवेलियन लौट गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

समूचे विश्व कप में अब तक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धुआंधार खेलते आ रहे थे. उन्होंने हर बार बहुत बड़ा स्कोर नहीं भी बनाया हो, तो कम गेंदों में तेज़ी से ताबड़तोड़ रन बनाकर शुरुआती स्पेल के दौरान ही गेंद को बहुत हद तक पुराना कर दे रहे थे. फ़ाइनल में भी उन्होंने यही किया. 151.61 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 31 गेंदों में तीन गगनचुंबी छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने 47 रन बनाए, और फिर हल्की शॉट पर विकेट गंवा बैठे.

अब तक लगभग हर बार रोहित के आउट होने पर भी हिन्दुस्तानी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती रही थी, क्योंकि शुभमन गिल (Shubhman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और के.एल. राहुल (KL Rahul) पारी को संभालते आ रहे थे. लेकिन फ़ाइनल में रोहित के आउट होने से पहले ही शुभमन गिल बचकाना शॉट खेलकर विकेट फेंक बैठे थे, और रोहित के तुरंत बाद श्रेयस अय्यर भी सिर्फ़ तीन गेंदों में चार रन (एक चौका) बनाकर पैवेलियन लौट गए.

अब सारा दारोमदार विराट कोहली और के.एल. राहुल के कंधों पर है, जिनके भरोसे अब भी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकेगी, और ट्रॉफ़ी जीतने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.

इस वक्त 16 ओवर का खेल हो चुका है, और 33 गेंदों का सामना कर विराट कोहली 34 रन बना चुके हैं, जिनमें चार चौके शामिल हैं. दूसरे छोर पर, विकेटकीपर बल्लेबाज़ के.एल. राहुल बेहद धीमी गति से 22 गेंदों का सामना कर 10 रन बनाकर जूझ रहे हैं, और उन्होंने अब गेंद को सीमारेखा नहीं दिखाई है.

Featured Video Of The Day
Dausa Road Accident Today: ट्रेलर पलटने से Swift Car चपेट में आई, 3 की मौत | Breaking
Topics mentioned in this article