Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, दुनिया हमेशा रखेगी याद

Rohit Sharma Created History: रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Created History: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा से पहले यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज था. जिन्होंने आईसीसी के वनडे इवेंट्स में 64 छक्के लगाए थे. मगर आज (चार मार्च 2025) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्का लगाते हुए यह बड़ी उपलब्धि रोहित शर्मा ने अपने नाम कर ली है. 'हिटमैन' शर्मा ने खबर लिखे जाने तक आईसीसी के वनडे इवेंट्स में 65 छक्के उड़ाए हैं. 

तीसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मौजूदा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल काबिज हैं. उन्होंने आईसीसी के वनडे इवेंट्स में 49 छक्के लगाए हैं. 45 छक्कों के साथ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर चौथे स्थान पर स्थित हैं. पांचवें स्थान पर दो बल्लेबाजों का नाम आता है. ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. इन दोनों दिग्गजों ने आईसीसी के वनडे इवेंट्स में क्रमशः 42-42 छक्के लगाए हैं. 

आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के टॉप पांच बल्लेबाज 

65 छक्के - रोहित शर्मा

64 छक्के - क्रिस गेल

49 छक्के - ग्लेन मैक्सवेल

45 छक्के - डेविड मिलर

42 छक्के- डेविड वॉर्नर

42 छक्के - सौरव गांगुली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाने में कामयाब रहे रोहित शर्मा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए आज रोहित शर्मा 29 गेंद में 96.55 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. मैच के दौरान विपक्षी टीम के ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने एलबीडब्ल्यू करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: वरुण चक्रवर्ती ने एलेक्स कैरी को पहले फंसाया, फिर श्रेयस अय्यर ने रॉकेट थ्रो से कर दिया काम तमाम

Featured Video Of The Day
Bihar SIR में SC का बड़ा कदम, 12 राजनीतिक दलों को पेश होने के निर्देश, बता रहे हैं Ashish Bhargava
Topics mentioned in this article