Rohit Sharma: अब दुनिया इयोन मोर्गन और धोनी को नहीं रोहित शर्मा को करेगी याद, 'हिटमैन' ने रचा इतिहास

Rohit Sharma breaks Eoin Morgan record: मौजूदा समय में रोहित शर्मा 234 छक्कों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. उनके बाद अब इयोन मोर्गन का नाम आता है. तीसरे स्थान पर धोनी का नाम आता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
R

Rohit Sharma created history: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले से पूर्व वह 231 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज थे, लेकिन उन्होंने कल के मुकाबले में ज्यों ही तीसरा छक्का लगाया. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया. 

मौजूदा समय में रोहित शर्मा 234 छक्कों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. उनके बाद इयोन मोर्गन का नाम आता है. मोर्गन ने कप्तान रहते हुए 180 पारियों में 233 छक्के लगाए हैं. तीसरे स्थान पर कोई और नहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने बतौर कप्तान 330 पारियों में 211 छक्के लगाए थे. 

पहले वनडे मुकाबले में जमकर चला 'हिटमैन' शर्मा का बल्ला 

श्रीलंका के खिलाफ जरुर भारतीय टीम पहला वनडे मुकाबला नहीं जीत पाई, लेकिन 'हिटमैन' शर्मा का बल्ला जमकर चला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 123.40 की स्ट्राइक रेट से 58 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी निकली. मैच के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए. यह बेहतरीन पारी उनके वनडे करियर की  56वीं अर्धशतकीय पारी है.

पहले वनडे मैच का परिणाम 

बात करें पहले वनडे मुकाबले के बारे में तो कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम भी 47.5 ओवरों में 230 रन के कुल योग पर ही ढेर हो गई. इस प्रकार पहला वनडे मुकाबला ड्रा रहा और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा.

यह भी पढ़ें- ''कैन यू कुड यू प्लीज'', हरभजन सिंह ने कैसे सीखी इंग्लिश? कहानी सुनकर हंसी रोकना हुआ मुश्किल, VIDEO
 

Featured Video Of The Day
Lebanon Pager Attack: जिस मोसाद का नाम पेजर-वॉकी टॉकी बम धमाकों में आ रहा है, उसके बदले की कहानी