IND vs WI 1st T20I: रोहित शर्मा ने बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने

हित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खासरिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

IND vs WI 1st T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खासरिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. पहले टी20 में जैसे ही रोहित मैदान पर उतरे वैसे ही इस खास रिकॉर्ड में खुद के नाम को शामिल कर लिया. हिट मैन ने अब पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान के हाफिज ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 119 मैच खेले हैं. वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम है. मलिक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अबतक कुल 124 मैच खेले हैं. 

IND vs WI 1st T20I: रवि बिश्वोई ने किया T20I में डेब्यू, कुलदीप यादव ने गले से लगाया, BCCI ने शेयर किया Video

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के इयोन मॉर्गेन हैं. मॉर्गेनने अबतक 115 मैच खेले हैं. बांग्लादेश के महमुदुल्लाह ने 113 मैच अबतक खेल लिए हैं. भारत की बात करें तो रोहित के बाद टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन खेलनेवाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी धोनी हैं, जिनके नाम 98 मैच दर्ज है. इसके अलावा विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 96 मैच खेल लिए हैं. 

Advertisement

पहले टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्वोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू करने का मौका दिया है. बिश्नोई को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने डेब्यू कैप दी है. 

Advertisement

शाहरुख खान ने बताया, मयंक अग्रवाल को नहीं बल्कि इसे बनना चाहिए पंजाब किंग्स का नया कप्तान

पहले टी-20 में भारतीय प्लेइंग XI
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

Advertisement

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maldives के बाद क्या Afghanistan में भी नहीं गलेगी China और Pakistan की दाल? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article