बचे तीन टेस्ट के लिए टीम चुनने से पहले रोहित शर्मा से मिले चयनकर्ता अजीत अगरकर, फैन्स ने सोशल मीडिया पर किया रिएएक्ट

Team India announced for England Series: अब चयनकर्ता जल्द ही बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ajit Agarkar Rohit Sharma, जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान

Ajit Agarkar Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)  के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें एक में इंग्लैंड और दूसरे में भारतीय टीम (Indian Cricket team) को जीत मिली है. अब सीरीज में तीन टेस्ट मैच बचे हुए हैं. उसके लिए टीम के चयनकर्ता अब टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं. उम्मीद है कि जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. वहीं. दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद मुख्य चयनकर्ता  अजीत अगरकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से काफी देर तक बात करते रहे जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: बाकी के टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की होगी भारतीय टीम में वापसी ? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

"पहला टेस्ट हारने के बाद...," दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने मचाई हलचल

दऱअसल, फैन्स दोनों को एक साथ बात करते हुए देखकर कई तरह से पोस्ट सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली दोनों टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. वहीं, दूसरे टेस्ट में सऱफराज खान को इलेवन में मौका नहीं मिला था. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि रोहित और अगरकर, युवा बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर बात कर रहे हैं कि क्या उन्हें आगे टीम में मौैका  मिलना चाहिए या नहीं. इसके अलावा कोहली की वापसी होगी या नहीं, इसको लेकर भी फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

India Predicted SQUAD: आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, कोहली की वापसी पर संदेह, ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं बाहर

Advertisement

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास अभी 9 दिनों का ब्रेक है. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में की बात करें तो भारत ने टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की और इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया. भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. 

Advertisement

भारत की जीत में बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी हीरो रहे. गिल ने जहां दूसरी पारी में 104 रन की अहम पारी खेली तो वहीं जायसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाकर इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति की हालत खराब कर दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder के बाद Ravi Kishan को धमकी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon