IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर आई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. सैनी की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आया है जिसके कारण उनका नाम दूसरे टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीत दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में 22 दिसंबर को खेला जाएगा. बता दें कि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. भारत ने पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीत लिया था.
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा शर्मा को हाथ के अंगूठे चोट लग गई थी. जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. हालांकि कुछ दिन पहले से यह खबर सामने आ रही थी कि रोहित की चोट ठीक है और वो दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे लेकिन आखिर में बीसीसीआई ने पोस्ट शेयर कर अपडेट दिया है कि उनके चोट को ठीक होने में समय लगेगा. ऐसे में हिट मैन दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी केएल राहुल ही करेंगे तो वहीं पुजारा उपकप्तान होंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट
ये भी पढ़े-
PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi