'धोनी की रणनीति से तकलीफ होती थी, चिढ़ जाता था मैं', पूर्व CSK खिलाड़ी ने ऐसा कहकर चौंकाया

Robin Uthappa on Dhoni: धोनी (MS Dhoni) विश्व क्रिकेट में एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाने गए जिसकी रणनीति के आगे बड़ी से  बड़ी टीम की रणनीति फ्लॉप हो जाती है. भारत को 2011 में विश्व कप दिलाने वाले धोनी आईपीएल (Dhoni in IPL) में भी सफल कप्तानों में से एक हैं.

Advertisement
Read Time: 24 mins
R

Robin Uthappa on Dhoni: धोनी (MS Dhoni) विश्व क्रिकेट में एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाने गए जिसकी रणनीति के आगे बड़ी से  बड़ी टीम की रणनीति फ्लॉप हो जाती है. भारत को 2011 में विश्व कप दिलाने वाले धोनी आईपीएल (Dhoni in IPL) में भी सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके (CSK) ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीतने में सफता पाई है. इस बार भी फैन्स को उम्मीद है कि माही भाई की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगा. वहीं, सीएसके में धोनी के साथ खेल चुके रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी की रणनीति को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि माही भाई की रणनीति आपके खिलाफ ऐसी होती है कि आप खुद से खफा हो जाते हैं. आप न चाहते हुए भी गलती कर बैठते हैं. बता दें कि उथप्पा माही के खिलाफ भी आईपीएल में खेले हैं. यही कारण है कि उथप्पा ने धोनी की रणनीति को लेकर अपनी राय गी है. 

उथप्पा ने JioCinema पर बात करते हुए धोनी की रणनीति पर अपनी राय दी और कहा कि उनकी रणनीति ऐसी होती है जिसका तोड़ आपके पास नहीं होता है. रॉबिन उथप्पा ने माही भाई की खास रणनीति पर कहा कि, ' जब मैं सीएसके के खिलाफ खेलता था तो मुझे उनकी रणनीति से चिड़चिड़ा हो जाता था.  मुझे उससे बहुत चिढ़ होती थी. उथप्पा ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि, एक बार मेरे सामने जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे और माही भाई ने उनके लिए फाइन लेग पर कोई खिलाड़ी नहीं रखा था. ऐसे में मैं गैप देखकर बहक गया और अगली गेंद पर उस जगह शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गया.  वह आपको उन जगहों में खेलने के लिए मजबूर कर देते हैं है जहां आप खेलने के आदी नहीं होते हैं और आप अपना विकेट दे बैठते हैं.'

ये भी पढ़े- 

उमरान मलिक ने 'दोस्त' अब्दुल समद के लिए दे दी अपनी विकेट की कुर्बानी, फैन्स बोले, यारी हो तो ऐसी..'

Advertisement

धोनी को लेकर पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि, 'वह बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं, वह न सिर्फ बल्लेबाजों को अलग सोचने पर मजबूर करते हैं, बल्कि गेंदबाजों को भी अलग तरह से सोचने पर मजबूर करते हैं. वह गेंदबाज को ऐसी स्थिति में पहुंचा देते हैं कि गेंदबाज भी विकेट लेने की कोशिश करने लग जाता है. उनकी कप्तानी में खेलना बहुत कुछ सीखने जैसा रहा है.'

Advertisement

बता दें कि इस साल आईपीएल में अबतक सीएसके ने 2 मैच खेले हैं और एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुदरात ने सीएसके को हार नसीब हुई थी तो वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स जीत हासिल करने में सफल रही है. अब सीएसके अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 अप्रैल को खेलने वाली है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
डिलीवरी से पहले हाथों में हाथ थामे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Deepika-Ranveer, देखें खूबसूरत Video