पिछले सीजन की सफलता के बाद दुनिया भर के पूर्व दिग्गज एक बार फिर से आज से शुरू होने जा जा रही दूसरी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) में आपका जलवा बिखरते दिखाई पड़ेंगे. आज प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में सचिन की अगुवाई में इंडियन लीजेंड्स का मुकाबला जोंटी रोड्स की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के साथ होगा. यह लीग 21 दिन तक चलेगी और दुनिया भर के तमाम पूर्व दिग्गज इस लीग में अपने पुराने दिनों की यादें ताजा फैंस को कराएंगे. क्रिकेटप्रेमी भी अपने हीरोज को फिर से खेलते देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. लीग से जुड़े आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे. चलिए सभी के जवाब आपके सामने हैं.
SPECIAL STORIES:
Virat Kohli का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक: इतना खराब भी नहीं रहा तीन साल के सूखे का सफ़र
कोहली के बल्ले से निकला पहला टी20 शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया
आसिफ अली को मिल सकती है यह सख्त सजा, कभी भी आईसीसी कर सकती है ऐलान
यह है लीग का फौरमेट
दूसरे सीजन में दुनिया भर से आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. एक टीम को पांच मैच खेलने को मिलेंगे. भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के साथ नहीं खेलेगी. मैचों के बीच चार दिन आराम का समय होगा.
कब और कहां देख सकते हैं लीग के मैच
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 18 मैच भारतीय समय के हिसाब से 7:30 बजे शुरू होंगे, जबकि पांच मैच 3:30 से खेले जाएंगे. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी करेंगी. अंतिम चार के मुकाबले सितम्बर 28 और 29 को रायपुर में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला अक्टूबर 1 को रायपुर में खेला जाएगा. सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Voot और jio TV App पर होगी, जबकि मैचों का सीधा प्रसारण Sports18, Colors Cineplex, colors Cineplex superhits पर होगा.
इन आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे मैच
लीग के सभी मैच कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रायपुर में होंगे.
कहां मिलेंगे मैच के टिकट?
सभी मैचों के मुकाबले Bookmyshow.com पर उपलब्ध हैं
यह भी पढ़ें:
पहले टी20 शतक के साथ ही विराट कोहली ने बना दिए ये 8 बड़े रिकॉर्ड
'तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं' विराट के ओपनिंग करने के सवाल पर बोले के एल राहुल
'आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe