हाय रे दिल! टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, कोई बात नहीं, पर सैमसन के लिए खुश है युवा स्टार

Riyan Parags response to T20 World Cup 2024: 22 वर्षीय रियान पराग का कहना है कि टीम में शामिल नहीं किए जानें का उन्हें कोई मलाल नहीं है. बल्कि वो इस बात से खुश हैं कि आगामी टूर्नामेंट के लिए उनके नाम पर चर्चा तो हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samson

Riyan Parags response to T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चुनाव हो चुका है. भारतीय स्क्वाड के चुनाव से पहले कई लोगों ने रियान पराग को भी टीम में शामिल करने की बात कही थी. मगर जब टीम का चुनाव हुआ तो युवा ऑलराउंडर का नाम गायब था. खैर भारतीय स्क्वाड में पराग का नाम नहीं होने से कोई हैरान नहीं है. मगर जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया है. 

22 वर्षीय पराग का कहना है कि टीम में शामिल नहीं किए जानें का उन्हें कोई मलाल नहीं है. बल्कि वो इस बात से खुश हैं कि आगामी टूर्नामेंट के लिए उनके नाम पर चर्चा तो हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि पिछले साल तक तो मैं आईपीएल खेलने का भी दावेदार नहीं था, लेकिन मैंने अब कुछ अफवाहें सुनी हैं.

Advertisement

युवा खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता हूं. हालांकि, आगामी टूर्नामेंट के लिए मैंने भी अपने नाम की चर्चा सुनी. इस बात की मुझे खुशी है. कम से कम लोग सही चीजों के लिए मेरे नाम पर चर्चा तो कर रहे हैं. 

Advertisement

पराग ने आरआर के अपनी साथी खिलाड़ियों के लिए प्रसन्नता भी जाहिर की है. खासकर संजू सैमसन के लिए. उनका कहना है राजस्थान रॉयल्स के जिन खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयन हुआ है. उसके लिए मैं काफी प्रसन्न हूं. संजू सैमसन को टीम में जगह मिलना काफी खास है. आशा करता हूं कि हम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इस बार अपने घर लेकर आएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हो जाएं तैयार, IPL के रास्ते जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक देने जा रहे हैं 5 युवा सितारा!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: NIA की Report में बड़ा खुलासा! Lashkar-ISI की साजिश, Terrorists भी पाकिस्तानी