रियान पराग बनना चाहते हैं 'धोनी', 'मैं नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजिशन को अपना बनाना चाहता हूं..'

भले ही रियान पराग ( Riyan Parag) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) अच्छा नहीं रहा औऱ 17 मैच में केवल 183 रन ही बना सके. जिसमें पराग ने केवल एक अर्धशतक जमाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रियान पराग बनना चाहते हैं 'धोनी'

भले ही रियान पराग ( Riyan Parag) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) अच्छा नहीं रहा औऱ 17 मैच में केवल 183 रन ही बना सके. जिसमें पराग ने केवल एक अर्धशतक जमाया. आईपीएल के दौरान बल्ले से पराग ने ज्यादा कमाल नहीं किया लेकिन सीनियर खिलाड़ी अश्विन (Ashwin) पर भड़कते हुए जरूर दिखे और साथ ही मैदान  पर अपने एटीट्यूड के लिए सुर्खियां बटोरने में जरूर सफल रहे. अब पराग ने एक ऐसी बात की है जिसको लेकर चर्चा हो रहा है. दरअसल स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए पराग ने कहा कि वह नंबर 6 और नंबर 7 बैटिंग पोजिशन को अपना बनाना चाहते हैं. अभी तक सिर्फ धोनी ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने इन पोजिशन पर कमाल किया है. लेकिन रियान चाहते हैं कि वो इस बैटिंग पोजिशन को अपना बनाए. इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. 

जेम्स एंडरसन ने बल्ले से मचाई खलबली, चतुराई दिखाकर लगाया रिवर्स स्वीप और कूट डाला चौका, गेंदबाज के उड़े होश- Video

स्पोर्ट्सतक से बात करते हुए पराग ने कहा कि, 'मैं बहुत कुछ सीख रहा हूं, नंबर 6 और 7 आसान नहीं हैं. लोग सोचते हैं कि तुम बस आकर छक्के मारो, कोई टेंशन नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कैसे काम करता है. मैंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं और मैं निश्चित रूप से बेहतर कर सकता था. लेकिन जैसा मैंने कहा, सीखने के लिए बहुत कुछ है. मैं जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करता हूं उससे खुश हूं,  मैं नंबर 6 और 7 बैटिंग पोजिशन हासिल करना चाहता हूं. विश्व क्रिकेट में केवल एक खिलाड़ी ने ऐसा किया है और वह हैं एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं'. 

Advertisement

स्टोक्स और पोप ने मिलकर किया हैरतअंगेज कमाल, बल्लेबाज को ऐसे कराया रन आउट, देखकर यकीन करना हुआ मुश्किल- Video

Advertisement

पराग ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, अभी तक उन्हें जो भी अनुभव मिले हैं वो आगे इसका उपयोग करेंगे और टीम में जगह बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे. पराग ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं धोनी के नक्शेकदम पर चलकर नंबर6 और नंबर 7 अपना बना लूंगा.

Advertisement

'स्विंग के जादूगर' ने बल्लेबाज को किया कंफ्यूज, बैटर ने हवा में बल्ला उठाकर दिखाई होशियारी, हो गया बोल्ड- Video

Advertisement

बता दें कि 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे पराग को उम्मीद है कि वो टीम इंडिया के लिए जल्द खेलेंगे. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पराग ने कहा कि वो टीम इंडिया को अपने परफॉर्मेंस से मैच जीताना चाहते हैं. वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News