"मैं T20 वर्ल्ड के मैच नहीं देखना चाहता...", टीम में चयन न होने पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, बयान ने मचाई खलबली

Riyan Parag on T20 World Cup 2024, पराग ने चयन न होने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि आईपीएल 2024 में पराग ने शानदार बल्लेबाजी की थी. पराग ने 15 मैच में 573 रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Riyan Parag

Riyan Parag on T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धमाल मचाने वाले रियान पराग (Riyan Parag) को चयन टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ. आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीतने वाले पराग को लेकर कयास लग रहे थे कि उनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब पराग ने चयन न होने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि आईपीएल 2024 में पराग ने शानदार बल्लेबाजी की थी. पराग ने 15 मैच में 573 रन बनाए थे. इस सीजन आईपीएल में पराग की बल्लेबाजी में परिपक्वता नजर आई थी जिसके कारण ही ये कयास लगने लगे थे कि चयनकर्ता पराग को टीम में मौका देंगे.

रणवीर अल्लाहबादिया के यू-ट्यूब शो में पराग ने इसको लेकर अपनी राय दी है. पराग ने जो बातें की है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. पराग ने सीधे  तौर पर रहा है कि वो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं देखेंगे. दरअसल, पराग ने माना है कि उनका चयन टीम में नहीं हुआ जिससे उन्हें निराशा जरूर हुई है लेकिन वो ज्यादा इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. रियान ने कहा कि, "मैं इस बार मैच नहीं देखूंगा, मैं सिर्फ फाइनल देखूंगा.मैं वर्ल्ड कप खेलने चाहता था, मुझे लगता है कि यह अच्छा एहसास है, आप अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. यह सोच आपको हमेशा मोटिवेट करता है."

पराग ने आगे कहा, "मुझे थोड़ी निराशा जरूर हुई लेकिन मुझे लगता है कि टीम में आने के लिए मुझे और कुछ करना होगा. जिनका चयन हुआ उन्होंने मेरे से ज्यादा मेहनत की होगी ,मुझे भी कुछ ऐसा ही करना होगा. जब भी भारतीय क्रिकेट कोई मैच खेलती है तो मैं सीधे प्रैक्टिस के लिए नेट पर चला जाता हूं, मेरे अंदर यह एहसास आता है कि मुझे और मेहनत करनी होगी. कुछ अलग करके दिखाना होगा."

Advertisement

वैसे, रियान पराग ने ये जरूर कहा कि, "मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा. मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. मुझे पूरा यकीन है कि मेरा भी सपना पूरा होगा."

Advertisement

ये भी पढ़े-  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-   यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी साबित होगा T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का X- Factor, अंबाती रायडू ने बताया

ये भी पढ़े-  नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?
Topics mentioned in this article