IPL 2024, 5 young players may soon get place in Team India: आईपीएल 2024 युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिन खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर नहीं पड़ पा रही थी. यहां वह अपने उम्दा कौशल का प्रदर्शन करते हुए फैंस के आंखों का सितारा बन गए हैं. अतीत में देखा गया है कि कई खिलाड़ी आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं. जारी सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी काफी अच्छे टच में नजर रहे हैं. लोगों को उनके अंदर भारत का भविष्य नजर आ रहा है. उम्मीद जताई रही है उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. कुछ प्रमुख युवा खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2024 में एक अलग ही अंदाज में नजर रहा हैं. उनके जुझारू खेल और मैच जिताऊ पारियों की हर कोई सराहना कर रहा है. उनके उम्दा खेल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जारी सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक कुल 10 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 9 पारियों में 58.43 की औसत से 409 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.14 का रहा है. मौजूदा समय में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में चौथे स्थान पर काबिज हैं. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वह जल्द ही ब्लू टीम में दस्तक दे सकते हैं.
आशुतोष शर्मा
भारतीय टीम के पास उपरी क्रम में तो कई स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन धोनी के जानें के बाद से एक विस्फोटक मैच फिनिशर की लंबे समय से दरकार है. आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी देखकर लगता है कि वह इस कमी को पूरी कर सकते हैं. जारी टूर्नामेंट में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए निचले क्रम में आकर कई विस्फोटक पारियां खेली हैं और खेल के पूरे रुख को ही बदल दिया है. उम्मीद है उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए जल्द ही उन्हें ब्लू टीम के लिए टिकट मिल सकता है.
नेहाल वढेरा
पंजाब के 23 वर्षीय बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने भी अपनी जुझारू बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन में भी उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली थी. जारी सीजन में भी जब उन्हें मौका मिला है तो अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं. खास बात यह है कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. यहां पर पारी संवारने की गुणवत्ता को देखकर हर कोई उनसे प्रभावित है. ऐसे में पूरी संभावना बन रही हैं कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है.
नितीश रेड्डी
किसी भी टीम में हमेशा से ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी रही है. अतीत में भी देखें तो बहुत कम ही खिलाड़ी आए हैं जो बेहतरीन तेज गेंदबाजी के साथ-साथ उम्दा बल्लेबाजी करने में भी माहिर हों. भारत को भी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की दरकार रही है, लेकिन आईपीएल 2024 में नितीश के खेल को देखकर ऐसा लग रहा है कि भारत को अपने भविष्य का सितारा हाथ लग गया है.
तुषार देशपांडे
युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का जलवा आईपीएल 2024 में भी बरकार है. उनकी खतरनाक यॉर्कर की चारो तरफ सराहना हो रही है. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि चेन्नई के लिए जारी टूर्नामेंट में उन्होंने अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. इस बीच 9 पारियों में उन्हें 27.70 की औसत से 10 सफलता हाथ लगी है. ऐसे में तुषार भविष्य में अगर अपनी गेंदबाजी पर और मेहनत करते हैं तो जल्द ही टीम इंडिया के सदस्य बन सकते हैं.