Rishabh Pant: इस मेगा रिकॉर्ड पर जाकर अटक गई पंत की सुई, अब या तो यह अगली पारी में बनेगा या फिर...

Rishabh Pant's World record: ऋषभ पंत ने दूसरे दिन साहसिक अर्द्धशतक बनाया, तो एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी पंत ने कर ली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद साहसिक बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए
  • पंत ने केवल 76 गेंदों में छक्का लगाकर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बराबर किया
  • पंत अब सहवाग के साथ संयुक्त रूप से भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Rishabh Pant's courageous half century: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत  ने दिखाया कि वह मैदान के बाहर ही नहीं, बल्कि भीतर भी बहुत ही साहसी हैं. और वह बार-बार जोखिम लेना जानते हैं. चाहे फिर पेसर के खिलाफ रिवर्स स्वीप की बात हो या फिर पंजा फ्रैक्चर होने के बावजूद फिर से बैटिंग के लिए उन्हीं पेसरों के  सामने आना हो! पहले दिन वीरवार को 37 रन पर नाबाद लौटे ऋषभ पंत ने दूसरे दिन बहुत ही साहसिक बल्लेबाजी करते हुए केवल 76 गेंदों पर 54 रन की पारी ही नहीं खेली, बल्कि चोटिल होने के बावजूद छक्का भी जड़ा. और जोफ्रा आर्चर के खिलाफ छक्का भी जड़ा. और इस छक्के के साथ ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की बराबरी कर ली. अब पंत सहवाग के बराबर संयुक्त रूप से इस मामले में 'बॉस' बन गए हैं. चलिए जान लीजिए कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन हैं.

छक्के         बल्लेबाज

90*               ऋषभ पंत
90               वीरेंद्र सहवाग
88               रोहित  शर्मा
78               एमएस धोनी
74                रवींद्र जडेजा

अब अगली पारी में ही तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड या फिर...

पंत फ्रैक्चर के कारण  यूं, तो सीरीज से बाहर हो चुके हैं, लेकिन शायद वह पहली की तरह अगली पारी में भी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरें. और अगर वह एक और छक्का जड़ते हैं, तो फिर वह सहवाग को मात देकर पूरी तरह से भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के बॉस हो जाएंगे. और अगर अगली पारी में पंत ऐसा नहीं कर सके, तो फिर उन्हें मौका अक्टूबर में विंडीज के खिलाफ पहले हफ्ते में मिलेगा, जब मेहमान टीम भारत आएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प