ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे को मिली सजा, लिया गया यह बड़ा फैसला

राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पंत को मिली सजा

राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capotals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया था. वहीं, टीम के दूसरे खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी अपने कप्तान का साथ देते हुए अंपायर के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे थे. यही नहीं टीम के बल्लेबाजी कोच ने तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए कप्तान के कहने पर मैदान के अंदर जाकर अंपायर से बहस करते दिखे थे. इन सभी कंट्रोवर्सी के बाद अब सभी सदस्यों को आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की ओर से सजा दी गई है. IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और प्रवीण आमरे जुर्माना लगा है. एक ओर जहां प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. शार्दुल ठाकुर पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स सहायक कोच प्रवीण आमरे पर  मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा है और इस अपराध के लिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया है. आमरे ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार कर लिया है.

पंत के इशारे पर लौटने को तैयार थे बल्लेबाज, लेकिन चहल ने Kuldeep Yadav को जबरदस्ती रोक लिया- Video

Advertisement
Advertisement

अंपायर के खिलाफ खड़े हो गए पंत, फिर शेन वॉट्सन ने अपने कप्तान को 'खेल भावना' की धज्जियां उड़ाने से बचा लिया

Advertisement

बता दें कि पंत ने अपने ऊपर लगे आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार कर लिया है और इसके स्वीकृति स्वीकार भी कर लिया है. इसके अलावा शार्दुल पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है, उन्होंने लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Israel War: इजरायल के हवाई हमले में ईरान का Nuclear Plant तबाह! | Ali Khamenei | NDTV India