"जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा..." कार एक्सिडेंट पर ऋषभ पंत ने पहली बार की खुलकर बात

Rishabh Pant: अपने गृहनगर रूड़की के पास जानलेवा दुर्घटना पर पहली बार खुलकर बात करते हुए पंत ने कहा कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद अपनी मर्सिडीज गाड़ी में आग लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह लगभग मर ही जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rishabh Pant: कार एक्सिडेंट पर ऋषभ पंत ने पहली बार की खुलकर बात

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि ऋषभ पंत आईपीएल के आगाजी सीजन में में वापसी कर सकते हैं. उम्मीद है कि ऋषभ पंत एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क दुर्घटना में  गंभीर रूप से घायल हुए थे. ऋषभ पंत की कार का एक्सिडेंट हुआ था. पंत की कार इस दुर्घटना में जल गई थी और विकेटकीपर बल्लेबाज की पीठ, पांव, सिर में चोट आई थी. पंत के माथे पर भी दो कट आए थे. वहीं अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली बार इस दुर्घटना को लेकर खुल कर बात की है.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना के दौरान लगा था कि 'इस दुनिया में उनका समय' खत्म हो गया है. अपने गृहनगर रूड़की के पास जानलेवा दुर्घटना पर पहली बार खुलकर बात करते हुए पंत ने कहा कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद अपनी मर्सिडीज गाड़ी में आग लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह लगभग मर ही जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

दुर्घटना में पंत के दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया और उनके माथे पर दो चोटें आईं. यह 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज तब से क्रिकेट से दूर है. पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,"जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है. दुर्घटना के दौरान मुझे घावों के बारे में पता था लेकिन मैं भाग्यशाली था क्योंकि यह और भी गंभीर हो सकता था."

Advertisement

उन्होंने कहा,"मुझे लग रहा था कि किसी ने मुझे बचा लिया है. मैंने डॉक्टर से पूछा कि मुझे ठीक होने में कितना समय लगेगा. उन्होंने कहा कि 16 से 18 महीने लगेंगे. मुझे पता था कि उबरने के इस समय को कम करने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी." दुर्घटना के कारण पंत को मुंबई में सर्जरी करानी पड़ी और उम्मीद है कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे.

Advertisement

पिछले साल दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने के बाद पंत के आगामी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "उन्होंने पता है क्या किया..." टीम इंडिया को मिली हार के बाद जमकर बरसे आकाश चोपड़ा

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: जब मनमोहन सिंह ने India को 1991 के Economic Crisis से बाहर निकाला
Topics mentioned in this article