VIDEO: ऋषभ पंत हुए चोटिल, पैर से निकला खून, एम्बुलेंस के सहारे मैदान से गए बाहर

Rishabh Pant Injury Update: चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत हुए चोटिल, मैदान से गए बाहर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को दाहिने पैर में चोट लगने के कारण एंबुलेंस से मैदान से बाहर जाना पड़ा.
  • पंत, क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल हुए थे. पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.
  • यह चोट पंत की इस सीरीज में दूसरी चोट है, पहले लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी उंगली में चोट लगी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant Injury Update IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा, जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए और उन्हें बाहर जाने के लिए एंबुलेंस का सराहा लेना पड़ा. पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने खेलने गए थे, लेकिन गेंद उनके पैर में लगी थी. .

पंत दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बाहर गए और उस समय 48 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. पहले उन्हें मैदान पर ही चिकित्सा दी गई, लेकिन उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया. पंत के दाहिने पैर से खून निकलता हुआ दिखा और पैर में काफी सूजन भी थी. उनकी हालिया चोट के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है. वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की. लेकिन रिव्यू के बाद इस अपील को नकार दिया गया. 

Advertisement

Photo Credit: AFP

ऋषभ पंत को मौजूदा सीरीज में दूसरी बार चोट लगी है. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. ध्रुव जुरेल ने तब विकेटकीपिंग की थी.

Advertisement

हर्षा भोगले ने ऑन एयर कहा, "पंत अपना पैर जमीन पर रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनका खून बह रहा है." ऋषभ पंत को रिटायर्ड हर्ट हुए हैं और उनकी चोट कितनी गंभीर है क्या वह इस मुकाबले में और सीरीज के आखिरी मैच में खेल पाएंगे, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है.

Advertisement

ऋषभ पंत के लिए अभी तक यह सीरीज शानदार गई है. उन्होंने छह पारियों में 70.83 की औसत से दो शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 425 रन बनाए हैं और वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 है. उनके दोनों शतक लीड्स में पहले टेस्ट के दौरान आए, ऐसा करने वाले वह भारत के पहले कीपर-बल्लेबाज बन गए.

Advertisement

वहीं बुधवार को चोटिल होने से पहले भी उन्होंने एक बड़ा स्कोर अपने नाम किया. पंत टेस्ट इतिहास में ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने किसी विदेशी धरती पर एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. उनसे पहले कोई ऐसा नहीं कर पाया था. इसके अलावा पंत इंग्लैंड में बतौर मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision: फॉर्म भरने की डेडलाइन खत्म, 65.2 लाख लोग मतदाता सूची से बाहर होंगे