अंपायर के बाद अब 'KRK' पर भी भड़के ऋषभ पंत, ट्विटर पर कर दिया ब्लॉक

राजस्थान (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रौद्र रूप देखने को मिला था. पंत ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी और अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का फैसला कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केआरके पर भड़के ऋषभ पंत

राजस्थान (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रौद्र रूप देखने को मिला था. पंत ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी और अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का फैसला कर लिया था. हालांकि काफी देर ड्रामा चलने के बाद खेल पूरा हुआ था. दिल्ली को राजस्थान के खिलाफ मैच में आखिर में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद अगले दिन पंत, शार्दुल और प्रवीण आमरे को सजा दी गई और उनपर जुर्माना ठोका गया. अभी ये खबर सामने आई ही थी कि पंत ने बॉलीवुड के अभिनेता निर्माता कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. राजस्थान के गेंदबाज की गेंद उड़ने लगी हवा में, बल्लेबाज और ना ही विकेटकीपर झेल पाया- Video

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

दरअसल केआरके ने पंत को लेकर ट्वीट किया था. कमाल आर खान ने ट्वीट में पंत के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए लुक्खा तक कह दिया था. केआरके ने लिखा, 'आज के मैच के दौरान #ऋषभ पंत का नाटक इस बात का प्रमाण है कि वह अपने जीवन में कभी बड़ा खिलाड़ी नहीं बन सकता, वह आजीवन लुक्खा रहेगा.' KRK के इस ट्वीट के बाद पंत ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. पंत द्वारा ब्लॉक किए जाने के बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया और इसकी जानकारी दी. ' KRK ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ऋषभ ने काफी तेजी से मुझे ब्लॉक कर दिया है.

Advertisement

ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे को मिली सजा, लिया गया यह बड़ा फैसला

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन की हार के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये शनिवार को मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे को एक मैच के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया.

Advertisement

पंत के इशारे पर लौटने को तैयार थे बल्लेबाज, लेकिन चहल ने Kuldeep Yadav को जबरदस्ती रोक लिया- Video

Advertisement

आईपीएल ने बयान में कहा कि आमरे पर उनकी पूरी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है जबकि दिल्ली के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इन तीनों पर शुक्रवार को खेले गये मैच के विवादास्पद आखिरी ओवर में उनकी भूमिका के लिये जुर्माना लगाया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijnor में बड़ा सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत