IPL 2024: ऋषभ पंत को दूसरी बार मिली सजा, इस बार 12 लाख नहीं बल्कि इतने लाख रुपये का लगा जुर्माना

Rishabh Pant: केकेआर के खिलाफ धीमी ओवर गति  रखने के लिए ऋषभ पंत पर 12 लाख नहीं बल्कि इस बार..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant को लगा जुर्माना

Rishabh Pant: केकेआर (DC vs KKR) के खिलाफ 106 रनों से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत को तगड़ा झटका लगा है. केकेआर के खिलाफ धीमी ओवर गति  रखने के लिए ऋषभ पंत पर 12 लाख नहीं बल्कि इस बार 24 लाख का जुर्माना लगाया गया. बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इमैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए  उनपर12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. बता  दें कि केकेआर से मिली हार के बाद दिल्ली की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर पहुंच गई है. 

ये भी पढ़े-   "Gautam Gambhir The mastermind...", केकेआर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने मचाई खलबली, गंभीर के फैसले ने ऐसे बदली कहानी

Advertisement

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि  "दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है, चूंकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न में दूसरी गलती थी. ऐसे में पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था..इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. "

Advertisement

मैच की बात करें तो पहले केकेआर ने बल्लेबाजी की थी और 271 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था. केकेआऱ की ओर से सुनील नरेन ने बवाल मचाया और 85 रन ठोक डाले थे. इसके बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला था और 19 गेंद पर 41 रनों की पारी खेलने में सफल रहे थे. वहीं, दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी थी. कैपिटल्स की ओर से कप्तान पंत ने 25 गेंद पर 55 रन बनाए थे. केकेआर के नरेन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Results: BJP को जबरदस्त बढ़त, 9 में से 6 सीटों पर निकली आगे | Breaking News